ETV Bharat / international

युद्धविराम को फिलस्तीनी बता रहे अपनी जीत, इजराइल ने दी चेतावनी

author img

By

Published : May 21, 2021, 9:21 PM IST

गाजा में युद्धविराम के प्रभाव में आने के बाद शुक्रवार को फिलस्तीनियों ने जश्न मनाया और इसे अपनी जीत बताया है वहीं, इजराइल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगे कोई और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई की गई तो इसका माकूल जवाब दिया जाएगा.

गाजा गाजा
गाजा

गाजा सिटी : इजराइल की घोषणा के साथ गाजा में युद्धविराम के प्रभाव में आने के बाद शुक्रवार को हजारों फिलस्तीनियों ने जश्न मनाया.

उनमें से अनेक ने कहा कि युद्ध महंगा साबित हुआ लेकिन यह इस्लामी उग्रवादी समूह हमास की स्पष्ट जीत है. वहीं, इजराइल ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि आगे कोई और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई की गई तो वह 'नए सिरे से पूरी ताकत' से जवाब देगा.

ग्यारह दिन चले युद्ध में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकतर फिलस्तीनी हैं. युद्ध में हमास शासित गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है जो पहले से ही एक खस्ताहाल क्षेत्र है.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को तल्ख शब्दों में चेतावनी दी कि यदि आगे कोई और हमला किया गया तो उसका 'नए सिरे से पूरी ताकत से' जवाब दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'यदि हमास यह सोचता है कि हम रॉकेट हमलों को बर्दाश्त कर लेंगे तो वह गलत है. यदि आगे कोई और हमला किया गया तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा.'

नेतन्याहू को अपने देश के लोगों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है जो यह कह रहे हैं कि उन्होंने जल्दबाजी में युद्धविराम की घोषणा कर दी.

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके बलों ने हमास को अधिकतम नुकसान पहुंचाया है और इजराइल में बहुत कम जनहानि हुई है. नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल के हमलों में 200 से अधिक उग्रवादी मारे गए हैं जिनमें हमास के 25 वरिष्ठ कमांडर भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों की 100 किलोमीटर से अधिक सुरंगों को निशाना बनाया गया.

प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प

युद्धविराम होने के बाद अल अक्सा मस्जिद परिसर में जुमे की नमाज के बाद फिलस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली पुलिस के बीच झड़प हो गई. यह स्पष्ट नहीं है कि झड़प किस वजह से हुई. इसी जगह पर इस महीने के शुरू में हुई झड़पें 11 दिन तक चली लड़ाई की मुख्य वजह थीं.

स्थानीय समयानुसार बीती रात तड़के दो बजे युद्धविराम के प्रभाव में आने के साथ ही हजारों फिलस्तीनी सड़कों पर जश्न मनाने के लिए निकल पड़े. उन्होंने मिठाई बांटी. कुछ लोग जोर-जोर से 'अल्ला हू अकबर' बोलने लगे और अपनी बालकनी से सीटी बजाने लगे. कई लोगों ने हवा में गोलियां चलाईं.

अनेक लोगों ने इस दौरान अपने हाथों में फिलस्तीन और हमास के झंडे ले रखे थे. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लड़ाई में 66 बच्चों और 39 महिलाओं सहित कम से कम 243 फिलस्तीनी मारे गए हैं और 1,910 लोग घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम पर बनी सहमति, बाइडेन ने की प्रशंसा

वहीं, इजराइल में पांच साल के एक बच्चे और 16 साल की एक लड़की सहित 12 लोग मारे गए हैं.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.