ETV Bharat / international

ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नये पीएम, बाइडेन, नारायण मूर्ति समेत दिग्गजों ने दिया बड़ा बयान

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 6:17 AM IST

Updated : Oct 25, 2022, 11:28 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली रिसेप्शन के अवसर पर ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'यह मायने रखता है.' फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का पीएम बनाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं.'

US President Joe Bidens reaction on new UK prime Minister Rishi Sunak
ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने पर बाइडेन ने दिया बड़ा बयानEtv Bharat

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि भारतीय मूल के ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक का आरोहण एक 'अभूतपूर्व मील का पत्थर' है. बाइडेन ने कहा, 'हमें खबर मिली कि ऋषि सुनक अब यूके के पीएम हैं. कल, वह किंग चार्ल्स से मिलने जाएंगे. यह बहुत आश्चर्यजनक है, एक मील का पत्थर है और यह मायने रखता है.'

बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली रिसेप्शन में यह टिप्पणी की. व्हाइट हाउस ने सोमवार को अब तक के सबसे बड़े दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी की, जिसमें बाइडेन प्रशासन से कई भारतीय अमेरिकियों की उपस्थिति भी देखी गई. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने के लिए एक स्वागत समारोह के दौरान कहा, 'हम आपकी मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

  • We got the news that Rishi Sunak is now the PM of the UK. Tomorrow, he goes to see the king. It is pretty astounding, a ground-breaking milestone and it matters: US President Joe Biden pic.twitter.com/Mzye3ZaG8n

    — ANI (@ANI) October 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

व्हाइट हाउस में आयोजित होने वाला यह इस पैमाने का पहला दिवाली रिसेप्शन है. हमारे पास इतिहास में पहले से कहीं अधिक एशियाई अमेरिकी हैं और दिवाली उत्सव को अमेरिकी संस्कृति का एक खुशी का हिस्सा बनाने के लिए हम आपको धन्यवाद देना चाहते हैं.' अमेरिका, भारत और दुनिया भर में रोशनी के इस त्योहार को मनाने वाले एक अरब से अधिक हिंदुओं, जैनियों, सिखों और बौद्धों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए, बाइडेन ने दीवाली उत्सव को आनंदमय बनाने के लिए अमेरिका में एशियाई अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया.

बाइडेन ने कहा, 'जैसा कि हम आधिकारिक व्हाइट हाउस दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी कर रहे हैं, अमेरिकी इतिहास में सबसे विविध प्रशासन के सदस्यों के बीच उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली अश्वेत अमेरिकी और दक्षिण एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में दीया जलाने पर हमे सम्मानित महसूस हो रहा है.'

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने भारतीय मूल के ऋषि सुनक, PM मोदी ने दी बधाई

बाइडेन ने पूरे अमेरिका में अविश्वसनीय दक्षिण एशियाई समुदाय द्वारा प्रदर्शित आशावाद, साहस और सहानुभूति के लिए धन्यवाद दिया. एक साथ, दक्षिण एशियाई अमेरिकी एक राष्ट्र के रूप में हम कौन हैं, की आत्मा को दर्शाते हैं, चाहे हमें इस महामारी से मजबूत होने में मदद कर रहे हों, एक ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण कर रहे हों जो सभी के लिए काम करे, या हमारे समुदायों और हमारे देश की सेवा और रक्षा करे.'

  • NR Narayana Murthy, Infosys founder & father-in-law of Britain's next PM Rishi Sunak: "Congratulations to Rishi. We are proud of him and we wish him success. We are confident he will do his best for the people of the United Kingdom."

    (File pics) pic.twitter.com/ARqmSIICDf

    — ANI (@ANI) October 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नारायण मूर्ति बोले, ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम चुने जाने पर गर्व है: इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं.' सुनक (42) ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद की दौड़ में जीत हासिल की और अब वह ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं.

मूर्ति ने एजेंसी को ईमेल के माध्यम से दी गई अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, 'ऋषि को बधाई. हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं.' उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास है कि वह ब्रिटेन के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.' एक फार्मासिस्ट मां और डॉक्टर पिता के बेटे सुनक की शिक्षा इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक विनचेस्टर और फिर ऑक्सफोर्ड में हुई थी.

उन्होंने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक कंपनी में तीन साल काम किया और बाद में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड से एमबीए किया, जहां उनकी मुलाकात इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई. उन्होंने 2009 में अक्षता से शादी की और दंपति की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं.

  • Proud moment that UK will have its first Indian origin PM. While all of India rightly celebrates, it would serve us well to remember that while UK has accepted an ethnic minority member as its PM, we are still shackled by divisive & discriminatory laws like NRC & CAA.

    — Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि ब्रिटेन का पहला भारतीय मूल का पीएम होगा. पूरा भारत सही मायने में जश्न मनाता है, यह याद रखना हमारे लिए अच्छा होगा कि ब्रिटेन ने एक जातीय अल्पसंख्यक सदस्य को अपने प्रधान मंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया है, फिर भी हम एनआरसी और सीएए जैसे विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से बंधे हैं.

  • If this does happen, I think all of us will have to acknowledge that theBrits have done something very rare in the world,to place a member of a visible minority in the most powerful office. As we Indians celebrate the ascent of @RishiSunak, let's honestly ask: can it happen here? https://t.co/UrDg1Nngfv

    — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रदानमंत्री बनने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोसल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर ऐसा होता है तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रिटेन के लोगों ने बहुत ही दुर्लभ काम किया है. अपने सबसे शक्तिशाली कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को मौका दिया है. हम भारतीय ऋषि सुनक के लिए जश्न मना रहे हैं. आइए ईमानदारी से पूछें, क्या यह यहां हो सकता है?

  • Saw Mahbooba Mufti’s tweet commenting on the rights of minorities in India after the election of Rishi Sunak as PM of UK. @MehboobaMufti Ji! Will you accept a minority in Jammu and Kashmir as Chief Minister of the state? Please be frank enough to reply.

    — Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महबूबा मुफ्ती की टिप्पणी पर रविशंकर प्रसाद की प्रतिक्रिया: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम के रूप में चुने जाने के बाद भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,' महबूबा मुफ्ती जी! क्या आप जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करेंगे? कृपया जवाब देते वक्त स्पष्टवादी बने.'

हस्तियों ने ऋषि सुनक को दी बधाई: भारत की विभिन्न हस्तियों ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सुनक को बधाई देते हुए कहा कि भाग्य का पहिया पूरी तरह घूम गया है. बोम्मई ने सोमवार रात को हावेरी जिले के शिगगांव में संवाददाताओं से कहा कि अंग्रेजों ने 200 से अधिक वर्षों तक भारत पर शासन किया और उन्होंने कभी भी इतनी बड़ी घटना की उम्मीद नहीं की होगी.

उन्होंने कहा कि आज कई देशों में भारतीय सांसद चुने गए हैं. अब, ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना गया है. उन्होंने कहा कि भाग्य का पहिया पूरी तरह से घूम गया है. सुनक (42) ने सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में जीत हासिल कर प्रधानमंत्री बनने की तरफ कदम बढ़ा दिए.

केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'ऋषि सुनक भारत से हैं, ऐसे में यह गर्व का एक क्षण है. मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं.' उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रानिक्स और दूरसंचार विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री और कर्नाटक से सांसद राजीव चंद्रशेखर ने सुनक को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सुनक ऐसे समय में प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जब पूरा यूरोप कठिन समय से गुजर रहा है.

चंद्रशेखर ने कहा, 'मैं उनसे (सुनक) से व्यक्तिगत रूप से मिला हूं. वह एक सक्षम व्यक्ति हैं.' वोल्वो ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष कमल बाली ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भारतीय मूल का कोई व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. बाली ने एजेंसी से कहा, 'ऋषि सुनक के उदय ने यह साबित कर दिया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी के लिए अवसर है. यह एक अच्छा संकेत है.'

इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी वी बालाकृष्णन ने इसे ऐतिहासिक पल करार दिया. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने दिखा दिया कि एक प्रवासी भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और यह एक ‘परिपक्व लोकतंत्र’ का प्रतीक है. इंफोसिस के पूर्व निदेशक और पद्म श्री से सम्मानित टी.वी. मोहनदास पई ने कहा कि यह खुशी की बात है कि 42 साल का एक युवा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन रहा है.

फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष जैकब क्रास्टा ने कहा कि भारतीय लोगों के लिए यह गर्व का क्षण है कि भारतीय मूल का एक व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. क्रास्टा ने एजेंसी से कहा,'बेंगलुरु के लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि ‘बेंगलुरु के दामाद’ (सुनक) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.'

इनके अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उद्यमियों ने भी सुनक को बधाई दी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को सुनक को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में ब्रिटेन और पंजाब के संबंध और मजबूत होंगे. मान ने ट्वीट किया, 'दिवाली की रात को मिली इस खबर ने खुशी और उत्साह को और बढ़ा दिया… ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर मेरी और पूरे पंजाब की ओर से बधाई. आशा है कि आपके नेतृत्व में ब्रिटेन और पंजाब के बीच संबंध मजबूत होंगे.'

(एजेंसी)

Last Updated : Oct 25, 2022, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.