ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र ने भारत में किसी भी प्रकार की हिंसा रोकने की अपील की

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 4:05 PM IST

UN chief on violence in India
यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस

यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत में हिंसा को रोकने की अपील की है. साथ ही उन्होंने सभी धर्मों का पूर्ण सम्मान करने की बात कही है.

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारत में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने की अपील की. यूएन महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एंतोनियो गुतारेस ने सभी धर्मों के पूर्ण सम्मान की बात कही है.

पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारत में हुई हिंसा को लेकर संयुक्त राष्ट्र के रुख के बारे में पूछे जाने पर दुजारिक ने कहा, 'हमारा रुख धर्म का पूर्ण सम्मान करना, किसी भी तरह के नफरती भाषण और उकसावे के खिलाफ बोलना और किसी भी प्रकार की हिंसा, विशेष रूप से धार्मिक मतभेद और नफरत पर आधारित हिंसा को रोकना है.'

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था. साथ ही पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. हालांकि, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ पूर्व भाजपा नेताओं की टिप्पणी को लेकर विवाद जारी है. लोग दोनों की गिरफ्तारी मांग कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.