ETV Bharat / international

Ukraine War: रूसी सेना ने यूक्रेन में हवाई हमले किए तेज, आठ शहरों में गोलाबारी

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 10:55 AM IST

Ukraine War
यूक्रेन युद्ध

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध 53वें दिन में प्रवेश कर चुका है. रूसी सेना के हमले जारी हैं. काला सागर में युद्धपोत मोस्कवा के डूबने के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. रूस के हमलों में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं. रूसी सेना ने पिछले 24 घंटे में आठ क्षेत्रों- पूर्व में दोनेत्सक, लुहांस्क और खारकीव, मध्य यूक्रेन में निप्रॉपेत्रोवस्क, पोल्तावा और किरोवोह्रद तथा दक्षिण में मायकोलीव और खेरसॉन में गोलाबारी की.

कीव : रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के लिसिचांस्क शहर में तेल रिफाइनरी पर बमबारी की, जिससे वहां भीषण आग लग गई. लुहांस्क के क्षेत्रीय गवर्नर सेरिही ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया गया और आरोप लगाया कि रूसी सैनिक स्थानीय आपात सेवा को ध्वस्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमले के समय रिफाइनरी में ईंधन नहीं था और तेल सामग्री के अवशेष में आग लग गई. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में आठ क्षेत्रों- पूर्व में दोनेत्सक, लुहांस्क और खारकीव, मध्य यूक्रेन में निप्रॉपेत्रोवस्क, पोल्तावा और किरोवोह्रद तथा दक्षिण में मायकोलीव और खेरसॉन में रूसी सेना ने गोलाबारी की.

रिपोर्ट के अनुसार, खारकीव में शुक्रवार को हमले में नौ नागरिकों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जबकि, इसके लगे अन्य क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई. दक्षिण में, मायकोलीव में शुक्रवार और शनिवार को भीषण हमले किए गए. राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक हवाई हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. क्षेत्रीय विधायिका की प्रमुख हन्ना जमाजेयेवा ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में हमलों में 39 लोग घायल हो गए. जमाजेयेवा ने कहा कि रूसी सैनिकों ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया.

वहीं, यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने शनिवार को टेलीविजन पर कहा कि 700 यूक्रेनी सैनिकों और 1,000 से अधिक नागरिकों को वर्तमान में रूसी सैनिकों ने बंधक बनाकर रखा है. नागरिकों में आधी से ज्यादा महिलाएं हैं. वीरेशचुक ने कहा कि कीव बंदी सैनिकों की अदला-बदली करने का इरादा रखता है, क्योंकि यूक्रेन के कब्जे में भी इतने ही रूसी सैनिक हैं. उन्होंने कहा कि हम नागरिकों को 'बिना किसी शर्त के' रिहा करने की मांग करते हैं.

पुतिन और प्रिंस सलमान के बीच वार्ता
वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शनिवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बातचीत की. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी वार्ता है. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सभी क्षेत्रों में उन्हें बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं के बीच हुई फोन पर बातचीत के संबंध में सऊदी द्वारा जारी बयान के अनुसार, क्राउन प्रिंस ने यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए किए जाने वाले प्रयासों के प्रति समर्थन जताया.

यह भी पढ़ें- युद्धपोत मोस्कवा के डूबने से बौखलाया रूस, तीसरे विश्व युद्ध का ऐलान

सऊदी अरब ने हाल ही में यूक्रेन के शरणार्थियों की मानवीय सहायता के लिए एक करोड़ अमेरिकी डॉलर राशि की घोषणा की है. क्रेमलिन द्वारा जारी बयान के अनुसार दोनों नेताओं के बीच यमन में जारी संघर्ष पर चर्चा हुई जहां सऊदी नीत गठबंधन वर्षों से युद्ध लड़ रहा है. साथ ही दोनों के बीच ओपेक+ पर भी चर्चा हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.