ETV Bharat / international

ईरान में पटरी से उतरी ट्रेन, 21 की मौत, दर्जनों घायल

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 6:22 PM IST

passenger train derailment in eastern Iran
पूर्वी ईरान में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी

ईरान में ट्रेन हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है (passenger train derailment in eastern Iran). हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यात्री ट्रेन के 'एक्स्कवेटर' से टकराने से यह हादसा हुआ.

तेहरान : पूर्वी ईरान में बुधवार तड़के एक यात्री ट्रेन के एक 'एक्स्कवेटर' से टकराकर पटरी से उतरने से कम से कम 21 यात्रियों की मौत हो गई और 47 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, सरकारी इस्लामिक रिपब्लिक रेलवे द्वारा संचालित ट्रेन तेहरान से लगभग 550 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व स्थित ताबास से यज़्द शहर जा रही थी. इस ट्रेन में 350 व्यक्ति सवार थे. ट्रेन ग्रामीण इलाके में 'एक्स्कवेटर' (खुदाई करने वाली मशीन) से टकरा गई जिससे 'एक्सवेटर' और उसमें सवार व्यक्ति हवा में उछल गए.

सरकारी इरना समाचार एजेंसी ने आपात अधिकारियों के हवाले से हताहतों के आंकड़े दिए. अधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर के साथ बचाव दल सुदूर इलाके में पहुंचे. उन्होंने कहा कि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें से कुछ लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

खबर के अनुसार, दुर्घटना की जांच की जा रही है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार ट्रेन पटरी के पास एक एक्स्कवेटर से टकरा गई. हालांकि यह तत्काल स्पष्ट नहीं है कि अंधेरे में खुदाई करने वाली मशीन ट्रेन पटरी के करीब क्यों रही होगी. एक अधिकारी ने कहा कि यह मशीन मरम्मत परियोजना का हिस्सा हो सकती है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि इसके कारणों की जांच की जाएगी.

पढ़ें- ईरान में इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हुई

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Jun 8, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.