ETV Bharat / international

अमेरिका के ह्यूस्टन में एक क्लब के बाहर फायरिंग, छह लोगों को लगी गोली, एक की हालत गंभीर

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:40 AM IST

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. शहर के एक क्लब के बाहर फायरिंग की गई जिसमें छह लोग घायल हो गए. आरोपी फरार है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Etv Bharat Six people shot in parking lot outside Houston club one person in critical condition
Etv Bharatअमेरिका के ह्यूस्टन में एक क्लब के बाहर फायरिंग, छह लोगों को लगी गोली, एक की हालत गंभीर

ह्यूस्टन: अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस बार गोलीबारी एक क्लब के बाहर की गई. किसी अज्ञात शख्स ने गोलीबारी की. हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से हमलावर फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ह्यूस्टन पुलिस के अनुसार रविवार तड़के ह्यूस्टन में एक क्लब के बाहर भीड़भाड़ वाली पार्किंग में किसी ने गोली चला दी. रविवार होने के कारण पार्किंग में लोगों की भीड़ थी. इस गोलीबारी में छह लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर ने कहा कि अधिकारियों ने पाया कि क्लब के अंदर हंगामे के बाद बाहर गोलीबारी की घटना हुई. छह लोगों को गोली मार दी गई. फिनर ने कहा कि छह पीड़ितों में से एक की हालत गंभीर है और उसकी आपातकालीन सर्जरी की गई. अन्य पांच घायलों की हालत ठीक है. किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया गया है. फिनर का कहना है कि जांच के हिस्से के रूप में घटनास्थल पर लिए गए निगरानी वीडियो की समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अमेरिका : तीन महीने के बच्चे समेत चार लोगों की गोली मार कर हत्या

बता दें कि अमेरिका में गोलीबारी की घटना में थमने का नाम नहीं ले रही है. गत शुक्रवार को भी सैन फ्रांसिस्को में गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें नौ लोग घायल हो गए थे. सैन फ्रांसिस्को पुलिस के अनुसार यह गोलीबारी टारगेटेड था. गोलीबारी एक पार्टी के दौरान हुई थी. हमले के कारणों का पता नहीं चल का था.

(एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.