ETV Bharat / international

पुतिन अपने आप को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और अलग-थलग कर रहे हैं : व्हाइट हाउस

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 1:00 PM IST

व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन युद्ध पर टिप्पणी के एक दिन बाद शुक्रवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) अपने आप को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग कर रहे हैं.

व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन युद्ध पर टिप्पणी के एक दिन बाद शुक्रवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) अपने आप को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग कर रहे हैं. गौरतलब है कि मोदी ने समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन के इतर एक द्विपक्षीय बैठक में शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति से बातचीत में यूक्रेन में संघर्ष को जल्द समाप्त करने पर जोर देते हुए कहा कि आज का युग युद्ध का नहीं है.

पढ़ें: पीएम मोदी ने पुतिन से यूक्रेन में युद्ध खत्म करने को कहा, रूसी राष्ट्रपति ने दिया जवाब

इसके जवाब में पुतिन ने मोदी से कहा कि वह यूक्रेन संघर्ष पर भारत की चिंताओं से अवगत हैं. रूस इसे जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने इस संबंध में एक सवाल पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि आपने चीन और भारत के नेताओं से उज्बेकिस्तान में जो सुना वह इस बात को दिखाता है कि पुतिन यूक्रेन में जो कर रहे हैं उसे लेकर दूसरे लोगों की समस्याओं को नहीं सुन रहे हैं.

पढ़ें: मोदी-पुतिन की मुलाकात, रूसी राष्ट्रपति बोले- आपको जन्म-दिन की अग्रिम बधाई नहीं दे सकते

उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आपको लगता है कि भारत की तरह अन्य देश भी सार्वजनिक रूप से अपना रुख बदलेंगे. इस पर किर्बी ने कहा कि वह अपने आप को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और अलग-थलग कर रहे हैं. हमें नहीं लगता कि यूक्रेन में रूस जो भी कर रहा है, उसे देखते हुए अभी पहले की तरह उसके साथ व्यापार करने का वक्त है.

पढ़ें: टॉप 9 अमीरों की कुल वृद्धि के बराबर पैसा बना रहे अडानी, अब ब्लूमबर्ग की सूची में दूसरे सबसे अमीर आदमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.