ETV Bharat / international

PM Modi Egypt visit : मिस्र की यात्रा के दौरान मोदी प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 9:36 PM IST

पीएम मोदी मिस्र की यात्रा पर जाएंगे, जहां प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. अपने दौरे को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि करीबी और मित्र देश का पहला राजकीय दौरा करने को लेकर उत्साहित हैं.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

काहिरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार से शुरू होने वाली मिस्र की अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रथम विश्व युद्ध में मिस्र और फलस्तीन में जान गंवाने वाले बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.

प्रधानमंत्री मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे. मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यह यात्रा करने वाले हैं. मोदी 1997 के बाद द्विपक्षीय यात्रा पर मिस्र की यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे.

मोदी हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक जाएंगे और शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. यह उन करीब 4000 भारतीय सैनिकों के स्मारक के रूप में है, जो प्रथम विश्व युद्ध में मिस्र और फलस्तीन में शहीद हुए.

एक स्थानीय नागरिक मरवान ने कहा, 'हमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री जल्द ही युद्ध स्मारक आएंगे. मिस्र के लोग उदार हैं और हम उनका स्वागत करेंगे.' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रमंडल समाधि स्थल उन सैनिकों से संबंधित है, जो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान लड़े. हम यहां आगंतुकों और पर्यटकों का हमेशा स्वागत करते हैं और खासतौर पर मिस्र में भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.'

सैनिकों से जुड़े युद्ध स्मारक के प्रवेश द्वार पर भारत के बहादुर सैनिकों के सम्मान में एक पवेलियन हेलियोपोलिस पोर्ट ट्वेफिक मेमोरियल है. दुर्भाग्य से मूल स्मारक पोर्ट ट्वेफिक 1970 में इजराइल मिस्र संघर्ष के दौरान नष्ट हो गया था. ़

पीएम ने किया था ट्वीट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले 20 जून को अपने बयान में कहा था कि वह अमेरिका की यात्रा के बाद मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर काहिरा की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा था, 'मैं एक करीबी और मित्र देश का पहला राजकीय दौरा करने को लेकर उत्साहित हूं.'

उन्होंने कहा था, 'मुझे इस वर्ष हमारे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति सीसी का स्वागत कर बहुत खुशी हुई. कुछ महीनों के अंतराल में ये दो यात्राएं मिस्र के साथ तेजी से विकसित हो रही हमारी साझेदारी का प्रतिबिंब हैं, जिसे राष्ट्रपति सीसी की यात्रा के दौरान 'रणनीतिक साझेदारी' के रूप में उन्नत किया गया था.'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'मैं हमारी सभ्यतागत और बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति सीसी और मिस्र सरकार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे मिस्र में ऊर्जावान भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा.' प्रधानमंत्री मोदी मिस्र की यात्रा के दौरान अल हकीम मस्जिद जाएंगे, जिसका पुनरुद्धार बोहरा समुदाय के सहयोग से किया गया था.

ज्ञात हो कि मिस्र की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 'इंडिया यूनिट' के साथ भी संवाद करेंगे, जिसका गठन मिस्र के राष्ट्रपति ने भारत यात्रा से लौटने के बाद मार्च में किया था. इस यूनिट में कई उच्चस्तरीय मंत्री शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी, मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान कुछ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.