ETV Bharat / international

अमेरिका में घंटों मंडराता रहा विमान, पायलट ने दी प्लेन क्रैश की धमकी

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 10:03 PM IST

अमेरिकी शहर मिसिसिपी में उस समय अजीब स्थिति हो गई जब एक पायलट ने विमान दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी. पुलिस ने इलाके को खाली करा लिया. कई घंटे बाद उसे हिरासत में लिया गया इस दौरान अफरातफरी की स्थिति बनी रही.

pilot threatening to crash into WalMart store in Mississippi
विमान क्रैश करने की दी धमकी

वाशिंगटन : मिसिसिपी के टुपेलो में एक पायलट घंटों शहर के ऊपर हवाई जहाज उड़ाता रहा. वह विमान को वॉलमार्ट स्टोर में जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दे रहा था (pilot threatens to crash into walmart store in mississippi). इससे अफरातफरी की स्थिति बन गई. आनन फानन में स्टोर और आसपास का इलाका खाली कराया गया. विमान कई घंटों के बाद ग्रेवेस्टाउन के पास एक मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बेंटन काउंटी शेरिफ विभाग ने आरोपी 29 साल के पैटरसन को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल से मिली मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि उड़ान भरने के चार घंटे से अधिक समय तक हवा में रुकने के बाद विमान को थोड़ा नुकसान हुआ है.

  • Currently we have a 29yr old who stole this plane & is threatening to crash it into something. Polices ,ambulances ,& fire trucks are everywhere. Everything is shutdown rn pic.twitter.com/AzebdIa3tP

    — City King (@CityKing_Gank_) September 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले टुपेलो पुलिस विभाग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वॉलमार्ट और पास के एक सुविधा स्टोर को खाली करा लिया गया है. विमान ने लगभग 5 बजे चक्कर लगाना शुरू किया और करीब चार से पांच घंटे तक हवा में रहा. पुलिस ने कहा कि उन्होंने सीधे पायलट से संपर्क किया. पुलिस ने लिखा कि जब तक कि सबकुछ स्पष्ट न हो जाए नागरिकों को उस क्षेत्र में जाने से बचने के लिए कहा गया.

सुरक्षा एजेंसियों ने सुबह 8 बजे के तुरंत बाद नॉर्थईस्ट मिसिसिपी डेली जर्नल को बताया कि विमान टुपेलो के आसपास के हवाई क्षेत्र से निकल गया था और पास के ब्लू स्प्रिंग्स में एक टोयोटा निर्माण संयंत्र के पास उड़ान भर रहा था. गवर्नर टेट रीव ने ट्वीट किया कि राज्य के कानून प्रवर्तन और आपातकालीन अधिकारी इस खतरनाक स्थिति पर बारीकी से नज़र रखे हैं.

पायलट टुपेलो क्षेत्रीय हवाई अड्डे का कर्मचारी है, और संबंधित विमान दोहरे इंजन वाला 1987 बीच सी 90 ए है जिसमें नौ सीट थी. इसका स्वामित्व साउथईस्ट एविएशन, एलएलसी, ऑक्सफोर्ड, मिसिसिपी के पास है.

'अलविदा' संदेश पोस्ट किया : बाद में आरोपी 29 साल के कोरी पैटरसन को हिरासत में ले लिया गया. इससे पहले उसने हवा में रहते हुए सोशल मीडिया पर 'अलविदा' संदेश पोस्ट किया. संदेश के रूप में पैटरसन ने फेसबुक पर पोस्ट किया: 'सभी क्षमा करें. वास्तव में मैं कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहता था. मैं अपने माता-पिता और बहन से प्यार करता हूं, इसमें आपकी कोई गलती नहीं है. अलविदा'

पढ़ें- कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में नौसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

(एजेंसियां)

Last Updated : Sep 3, 2022, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.