ETV Bharat / international

सैन्य थिंक टैंक: रूस ने खेरसॉन से अपने अधिकारी वापस बुलाए

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 6:37 PM IST

रूस ने खेरसॉन शहर से अपने अफसरों को वापस बुला लिया है. वहीं यूक्रेन ने कहा कि उसके सैनिक खेरसॉन और जापोरिज्जिया क्षेत्रों में अपनी जवाबी कार्रवाई जारी रखे हुए हैं.

Russia withdraws its officers from Kherson
रूस ने खेरसॉन से अपने अधिकारी वापस बुलाए

कीव : रूसी सैन्य नेतृत्व ने, यूक्रेनी सैनिकों के आगे बढ़ने की आशंका को भांपते हुए नीपर नदी के पार से कब्जाए गए खेरसॉन शहर से अपने अधिकारियों को वापस बुला लिया है. 'इंस्टीट्यूट फोर स्टडी ऑफ वार' थिंक टैंक ने रविवार को यह जानकारी दी. अपने सैन्य अधिकारियों की वापसी पूरी होने तक रूस ने यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई को रोकने के लिए इस चौड़ी नदी के दूसरी तरफ अपने गैर अनुभवी सैनिकों को छोड़ दिया है.

अधिकारियों की वापसी ऐसे समय की गयी है जब यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसके सैनिक खेरसॉन और जापोरिज्जिया क्षेत्रों में अपनी जवाबी कार्रवाई जारी रखे हुए हैं. शनिवार को यूक्रेन में रूस समर्थित प्राधिकार ने दक्षिणी शहर खेरसान के सभी निवासियों को यूक्रेन के संभावित आक्रमण से पहले तत्काल वहां से दूसरी जगह चले जाने का आदेश दिया था.

खेरसान फरवरी में रूसी आक्रमण के बाद से रूस के नियंत्रण में है. यह उन चार क्षेत्रों में शामिल है जिसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले महीने अवैध रूप से रूस में मिला लिया और फिर वहां गुरुवार को रूसी मार्शल लॉ लगा दिया. थिंक टैंक ने रविवार को यह भी कहा कि हाल के दिनों में विद्युत संयंत्रों को निशाना बनाने की यूक्रेन की रणनीति का लक्ष्य ऐसा लगता है कि लड़ने की यूक्रेनवासियों की इच्छा को तोड़ना है.

ये भी पढ़ें - यूक्रेन में रूस समर्थित प्राधिकार ने लोगों को खेरसॉन शहर खाली करने का आदेश दिया

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.