ETV Bharat / international

अमेरिका: सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास में लगाई आग

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 8:35 AM IST

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानी कट्टरपंथियों द्वारा भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने की घटना सामने आई है. इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है.

Khalistan radicals set Indian Consulate on fire in San Francisco united States
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास में लगाई आग

सैन फ्रांसिस्को: खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने एक बार अमेरिका के फ्रांसिस्को में दुस्साहस किया है. कट्टरपंथियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी. इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अमेरिकी विदेश विभाग ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. जानकारी के अनुसार खालिस्तानी कट्टरपंथियों के एक समूह ने 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी.

  • United States | A group of Khalistan radicals on July 2 set Indian Consulate on fire in San Francisco. The fire was suppressed quickly by the San Francisco Fire Department. No major damages or staffers were harmed. Local, state and federal authorities have been notified. The US… pic.twitter.com/uhx9NtML5G

    — ANI (@ANI) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. इस दौरान कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचा. इस घटना के बारे में स्थानीय और संघीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया. अमेरिकी विदेश विभाग ने हिंसा की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. कथित तौर पर सिख चरमपंथियों द्वारा जारी एक पोस्टर में अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू और सैन फ्रांसिस्को में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्यदूत डॉ. टीवी नागेंद्र प्रसाद को निशाना बनाया गया है. चरमपंथियों ने उन पर जून में खालिस्तानी टाइगर फोर्स प्रमुख और नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भूमिका निभाने का आरोप लगाया है.

  • "The U.S. strongly condemns the reported vandalism and attempted arson against the Indian Consulate in San Francisco on Saturday. Vandalism or violence against diplomatic facilities or foreign diplomats in the U.S. is a criminal offense," tweets US Department of State… pic.twitter.com/bzCjRgcbnI

    — ANI (@ANI) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ट्वीट किया, 'अमेरिका शनिवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है. अमेरिका में राजनयिक सुविधाओं या विदेशी राजनयिकों के खिलाफ बर्बरता या हिंसा एक आपराधिक अपराध है.'

ये भी पढ़ें- Indian journalist attacked in US : वाशिंगटन में दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय पत्रकार पर हमला किया

एक अमेरिकी थिंक टैंक की ओर से हाल ही चेताया गया कि पाकिस्तान समर्थित अलगाववादी खालिस्तानी समूह अमेरिका में अपनी जड़े मजबूत कर रहा है. इसमें यह भी कहा गया कि अमेरिकी सरकार ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने में उदासीन रहा है. वहीं, भारत सरकार खालिस्तानी कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. हाल में पंजाब में खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.