ETV Bharat / international

थाईलैंड में चाइल्ड केयर सेंटर पर फायरिंग, 35 की मौत, हमलावर ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 6:57 PM IST

थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 35 लोग मारे (Thailand shooting) गए. पुलिस ने बताया कि हमलावर ने गोलियां चलाने के बाद आत्महत्या कर ली. थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.

थाईलैंड में भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग, 31 लोगों की मौत
थाईलैंड में भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग, 31 लोगों की मौत

बैंकाक: थाईलैंड में एक 'चाइल्ड केयर सेंटर' में गुरुवार को हुई गोलीबारी में कम से कम 24 बच्चे और 11 वयस्क मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि हमलवार हमला करने के बाद गोलीबारी करता हुआ कार से अपने घर गया और पत्नी एवं बच्चे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

  • Thailand Prime Minister Prayut Chan-O-Cha has ordered an urgent probe after a former police officer murdered more than 30 people, most of them children, in a rampage at a nursery, reports AFP News Agency https://t.co/NkVonQuAQy

    — ANI (@ANI) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती हमले की जानकारी स्थानीय समयानुसार अपराह्न साढ़े 12 बजे मिली जब हमलावर पूर्व पुलिस अधिकारी नोंग बुआ लाम्फू शहर स्थित 'चाइल्ड केयर सेंटर' में दाखिल हुआ. पुलिस ने बताया कि हमलवार ने मौके से फरार होने से पहले 19 लड़कों, तीन लड़कियों और दो वयस्कों की हत्या कर दी. घटना की ऑनलाइन मंचों पर आई तस्वीरों में प्री स्कूल के कमरे में खून से सने गद्दे फर्श पर पड़े और रंग-बिरंगे अक्षरों से सजाई गई दीवारें दिख रही हैं. वीडियों में बच्चों के परिवार के सदस्य प्री स्कूल की इमारत के बाहर रोते दिख रहे हैं. एंबुलेंस खड़ी हैं और पुलिस एवं चिकित्सा कर्मी स्कूल के मैदान में दिखाई दे रहे हैं.

थाईलैंड मीडिया की खबरों के अनुसार, हमलावर ने हमले में चाकू का भी इस्तेमाल किया. पुलिस मेजर जनरल पैसल लुइसोमबून ने एसोसिएटठेड प्रेस को बताया कि संदिग्ध ने मौके से फरार होते वक्त भी कार से गोलीबारी जारी रखी, जो कई लोगों को लगी है.

पढ़ें: अमेरिका के एक सुपरमार्केट में गोलीबारी, दस की मौत

समाचार पत्र 'डेली न्यूज' की खबर के अनुसार, हमला करने के बाद हमलवार अपने घर गया और वहां उसने अपनी पत्नी व बच्चे की हत्या करने के बाद खुद की भी जान ले ली. पुलिस ने बताया कि दो बच्चों और 10 वयस्कों की मौत 'चाइल्ड केयर सेंटर' के बाहर हुई है. मृतकों में संदिग्ध हमलावर, उसकी पत्नी और बेटा भी शामिल है.

गौरतलब है कि थाईलैंड में अमेरिका और ब्राजील के मुकाबले गोलीबारी से मौतों की संख्या कम है, लेकिन जापान और सिंगापुर जैसे देशों के मुकाबले अधिक है जहां पर सख्त बंदूक नियंत्रण कानून लागू हैं.

पढ़ें: Kidnapped and murdered in USA : आठ महीने की बच्ची समेत चार भारतीयों की हत्या

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Oct 6, 2022, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.