ETV Bharat / international

भारतीय प्रतिभाओं, नवाचार से गूगल के उत्पादों को वैश्विक स्तर पर मिल रही है मजबूती: शीर्ष अधिकारी

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 5:28 PM IST

गूगल के एक शीर्ष अधिकारी ने भारत और इसके टैलेंट की तारीफ की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह अविश्वसनीय प्रतिभा तथा नवाचार का स्रोत है. पढ़ें पूरी खबर.

Google
गूगल

वाशिंगटन : गूगल के लिए भारत सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है. प्रौद्योगिकी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह अविश्वसनीय प्रतिभा तथा नवाचार का स्रोत है, जिससे वैश्विक स्तर पर कंपनी के उत्पादों को तैयार करने और उन्हें बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

गूगल के प्रशासनिक मामलों और सार्वजनिक नीति के वैश्विक प्रमुख करन भाटिया ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी भारत को लेकर बहुत उत्साहित है. उन्होंने कहा, 'भारत दुनिया भर में हमारे सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है. यह वास्तव में हमारे लिए दूसरा घर है. हम भारत में लगभग दो दशकों से हैं. वहां हमारे हजारों कर्मचारी हैं. यह अविश्वसनीय प्रतिभा और नवाचार दोनों का एक स्रोत है, जिससे दुनिया भर में गूगल उत्पादों को तैयार करने और उन्हें बेहतर बनाने में मदद मिलती है.'

भाटिया ने कहा कि यह एक गतिशील बाजार है, जहां आप इंटरनेट के उपयोग और नए छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप दोनों में उछाल देखते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भारत ने एक अविश्वसनीय वृद्धि देखी है, और इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. इंटरनेट का उपयोग विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा है और डिजिटल लेनदेन बढ़ा है.

भाटिया ने कहा, 'हम अधिक यूनिकॉर्न, अधिक स्टार्टअप, अधिक कंपनियां देख रहे हैं, जो डिजिटल रूप से सोच रहे हैं. और फिर, आप एक ऐसी सरकार देख रहे हैं जो वास्तव में डिजिटलीकरण, डिजिटल नीतियों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझती है.'

भाटिया ने कहा, 'प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की शुरू से ही डिजिटल को प्राथमिकता देने वाली सोच रही है. आप देख सकते हैं कि किस तरह उन्होंने सरकार को डिजिटल तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है.'

ये भी पढ़ें- गूगल क्लाउड का बिल चुकाने से ट्विटर का इनकार, कांट्रैक्ट इसी महीने होना है रिन्यू

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.