ETV Bharat / international

India Slams Pak Foreign Minister : भारत ने कश्मीर मुद्दा उठाने पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल को आड़े हाथ लिया

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 5:25 PM IST

India reprimanded Pak Foreign Minister
भारत ने पाक के विदेश मंत्री को आड़े हाथ लिया

यूएनएससी में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर की टिप्पणी पर आड़े हाथ लिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto) द्वारा कश्मीर राग अलापने पर संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधी रुचिका कम्बोज ने इसे आधारहीन और राजनीति से प्रेरित टिप्पणी बताते हुए कहा कि ऐसे झूठे प्रचार का जवाब देना मुनासिब नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र : भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में महिला, शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर आयोजित चर्चा में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा कश्मीर का विषय उठाने पर पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 'ऐसे दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार' का जवाब देना भी ‘अवांछित’ है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा कश्मीर मुद्दे पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए भारत की संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने मंगलवार को उनके बयान को आधारहीन और राजनीति से प्रेरित करार दिया.

उन्होंने कहा, 'अपने भाषण को समाप्त करने से पहले मैं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा की गई ओछी, आधारहीन और राजनीति से प्रेरित टिप्पणी को खारिज करती हूं.' संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 'महिला, शांति और सुरक्षा' विषय पर चर्चा के दौरान कम्बोज ने कहा, 'मेरा प्रतिनिधिमंडल मानता है कि ऐसे दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार का जवाब देना भी मुनासिब नहीं है. इसके विपरीत हमारा ध्यान सकारात्मक और आगे की सोच वाला होना चाहिए. आज की चर्चा महिला, शांति और सुरक्षा के एजेंडे को पूरी तरह से लागू करने के लिए हमारी सामूहिक कोशिश को मजबूत करने के वास्ते अहम है. हम चर्चा के विषय का सम्मान करते हैं और समय के महत्व को मान्यता देते हैं. हमारा ध्यान इस विषय पर केंद्रित होना चाहिए.'

गौरतलब है कि कम्बोज की यह तीखी प्रतिक्रिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा परिषद में इस महीने के अध्यक्ष मोजाम्बिक के नेतृत्व में हुई चर्चा के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किए जाने के बाद आई है.

ये भी पढ़ें - संरा सुरक्षा परिषद में म्यांमा से संबंधित प्रस्ताव पर मतदान से भारत, चीन और रूस दूर रहे

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.