ETV Bharat / international

Israel Hamas Attack: इजरायल-हमास युद्ध में अमेरिकियों की मौत का आंकड़ा बढ़ा, 22 की गई जान

author img

By PTI

Published : Oct 12, 2023, 7:51 AM IST

Updated : Oct 12, 2023, 1:57 PM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमारे लिए हमास के आतंकी मुर्दा के समान हैं. बहुत जल्द उनको जड़ से खत्म करेंगे. (22 Americans died in Israel Hamas War, Israel Gaza Hamas Palestine Attack, Gaza Border)

Americans died in Israel
इजरायल-हमास युद्ध में अमेरिकियों की मौत का आंकड़ा बढ़ा

वॉशिंगटन: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को आज छह दिन हो चुके हैं. इस युद्ध में जानमाल की हानि हो रही है. वहीं, व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि इजरायल पर हमास के हमले में कम से कम 22 अमेरिकियों की मौत हुई है और करीब 17 लोगों का अभी कुछ पता नहीं चला है. व्हाइट हाउस ने आने वाले दिनों में मौत का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद भी जताई है. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने कई लोगों को बंधक बनाया है. इसमें अमेरिकी भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन बंधकों को छुड़ाने के लिए अमेरिका प्रयत्नशील है. इससे पहले 17 अमेरिकियों की मौत की बात कही गई थी.

  • #WATCH | On Israel-Palestine conflict, US Vice President Kamala Harris says, "I'm completely outraged by what has taken place. We are looking at extreme acts of terrorism that must be condemned in no uncertain terms. There is absolutely no justification for terrorism. The… pic.twitter.com/sbqiVsgu1G

    — ANI (@ANI) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मीडिया से बात करते हुए सुलिवन ने कहा कि हमास ने इजरायल पर हमला करके अच्छा नहीं किया है. इस युद्ध ने पुरानी यादों को एक बार फिर से ताजा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका लगातार इस युद्ध पर नजर बनाए हुए है. वहीं. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की और संकट के समय साथ देने पर धन्यवाद भी दिया. बता दें, मंगलवार देर रात अमेरिकी हथियारों से लैस एक विमान दक्षिण इजरायल के नेवातिम एयरबेस पहुंच चुका है.

पढ़ें: Israel Palestine Conflict : इजरायली हवाई हमले में हमास नेता के रिश्तेदार मारे गए

जानकारी के मुताबिक अभी तक इजरायल और हमास के बीच युद्ध में करीब 1,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस युद्ध पर दुख जताते हुए सुलिवन ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उनकी हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि संकट के समय में हमें आपका साथ चाहिए. हम सभी लापता लोगों को खोज निकालेंगे, बस धैर्य बनाए रखें. बता दें, अमेरिका इजरायल को सैन्य मदद भी कर रहा है. एनएसए ने कहा कि अमेरिका के आलावा दुनिया के तमाम देश भी इजरायल के साथ खड़े हैं. हमास के आतंकियों को जड़ से उखाड़ फेकेंगे.

Last Updated : Oct 12, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.