ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीका: गैस टैंकर में विस्फोट के बाद नौ लोगों की मौत

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 8:02 PM IST

दक्षिण अफ्रीका से बड़ी खबर आ रही है. एक गैस टैंकर में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में एक गैस टैंकर में विस्फोट के बाद दमकल विभाग के दो कर्मियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा बोक्सबर्ग शहर में कम ऊंचाई वाले एक रेलवे पुल के नीचे गैस टैंकर फंस गया था, जिसमें बाद में विस्फोट हो गया. एकुरहुलेनी आपातकालीन प्रबंधन सेवा (ईएमएस) के प्रवक्ता विलियम नटलाडी ने कहा कि इस घटना में एक अस्पताल को भी क्षति पहुंची है. प्रवक्ता ने दमकल विभाग के दो कर्मियों समेत नौ लोगों के विस्फोट में मारे जाने की पुष्टि की.

उन्होंने कहा कि दमकल विभाग के छह कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गैस टैंकर में विस्फोट उस वक्त हुआ, जब दमकल विभाग के कर्मचारी उसमें लगी एक छोटी सी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. यह आग उसके पुल के नीचे फंसने के बाद लगी थी. कई लोगों को विमान के जरिये अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने अभी तक विस्फोट में घायल हुए लोगों की सटीक संख्या नहीं बताई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.