ETV Bharat / international

चुनाव परिणाम पलटने के आरोप में कोर्ट में पेश हुए डोनाल्ड ट्रंप, खुद को बताया निर्दोष

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 9:56 AM IST

अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने की साजिश मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान ट्रंप ने खुद को निर्दोष करार दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी.

Donald Trump
Donald Trump

वाशिंगटन, डीसी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका में 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की मांग करने वाले आरोपों में खुद को निर्दोष करार दिया है. वॉशिंगटन की एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान ट्रंप ने खुद को बेकसूर बताया है. ट्रंप ने अदालत से निकलने के बाद वर्जीनिया के एक हवाईअड्डे से कहा कि यह मामला एक 'राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के उत्पीड़न' का है. अमेरिका में ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था. आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप आपराधिक प्रतिवादी के रूप में चार महीने में तीसरी बार कोर्ट में पेश हुए थे.

  • #UPDATE | Former US President Donald Trump pleaded not guilty to federal charges that he orchestrated a plot to try to overturn his 2020 election loss, reports Reuters

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्रंप ने गुरुवार दोपहर को वाशिंगटन, डीसी में बैरेट प्रिटीमैन यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट हाउस में एक मामले की सुनवाई के दौरान अपनी याचिका दायर की. मजिस्ट्रेट जज मोक्सिला उपाध्याय ने मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त के लिए तय की है. मजिस्ट्रेट जज मोक्सिला उपाध्याय ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि वह मामले के तथ्यों के बारे में टिप्पणी न करें. उन्होंने चेतावनी दी कि इसके अनुपालन में विफलता गिरफ्तारी वारंट, रिहाई की शर्तें रद्द करना या अदालत की अवमानना का कारण बन सकती है. 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर हमले से पहले चुनाव को उलटने के ट्रंप के प्रयासों की विशेष वकील जैक स्मिथ की जांच के हिस्से के रूप में ट्रंप को दोषी ठहराया गया था.

चार मामलों में ट्रंप पर लगे आरोप: साल 2020 के अमेरिकी चुनाव के परिणामों को पलटने के डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों की जांच कर रहे विशेष वकील ने 45 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसमें ट्रंप पर संयुक्त राज्य अमेरिका को धोखा देने की साजिश, एक आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश, एक आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने का प्रयास और अधिकारों के खिलाफ साजिश जैसे चार आरोप लगे हैं. मजिस्ट्रेट जज मोक्सिला उपाध्याय के एक सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'दोषी नहीं हूं.'

ये भी पढ़ें-

इस सुनवाई में ट्रंप के साथ उनके वकील जॉन लॉरो और टॉड ब्लैंच भी शामिल हुए. ट्रंप के एक अन्य वकील, इवान कोरकोरन, जिन्होंने मामले में औपचारिक रूप से उपस्थिति दर्ज नहीं की है, बचाव पक्ष की मेज के पीछे एक पंक्ति में बैठे थे. इसमें उन पर सत्ता बरकरार रखने की योजना बनाने का आरोप लगाया गया है.

(एजेंसी)

Last Updated : Aug 4, 2023, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.