ETV Bharat / international

अमेरिका: लॉस एंजिलिस के पार्क में गोलीबारी, दो लोगों की मौत, पांच घायल

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:51 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 10:45 PM IST

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के एक पार्क में एक कार शो के दौरान हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Firing in a Los Angeles park in the US
अमेरिका में लॉस एंजिलिस के एक पार्क में गोलीबारी, सात लोग घायल

लॉस एंजिलिस: अमेरिका में लॉस एंजिलिस के एक पार्क में रविवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिस समय पार्क में गोलीबारी हुई, उस समय वहां कार शो चल रहा था. लॉस एंजिलिस के पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने बताया कि सान पैड्रो के पेक पार्क में अपराह्न तीन बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी हुई. एलएपीडी के मुताबिक गोलीबारी की इस घटना को किसी एक विशेष व्यक्ति ने अंजाम नहीं दिया था.

एलएपीडी के कैप्टन कैली मुनीज ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि इस घटना के शिकार लोगों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. मुनीज ने कहा, 'पेक पार्क में बेसबॉल डायमंड पर हुई गोलीबारी की घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली. हम सबूतों को जुटाने और संभावित रूप से अतिरिक्त पीड़ितों के लिए पार्क को खाली करना जारी रख रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम यह नहीं जानते कि मौजूदा समय में वहां कितनी संख्या में गोलीबारी करने वाले मौजूद हैं.'

ये भी पढ़ें- तलाक का जिक्र करते ही पूर्व पति ने पाकिस्तानी फोटोग्राफर की शिकागो में की हत्या

इससे पहले लॉस एंजिलिस दमकल विभाग ने कहा था कि यह घटना कार शो में या उसके पास हुई और कम से कम तीन लोगों को गोलियां लगीं और उनमें से दो की हालत गंभीर है. दमकल विभाग के मुताबिक इस घटना में चार पुरुष और तीन महिलाओं समेत कुल सात लोग घायल हुए थे और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. पुलिस के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 25, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.