ETV Bharat / international

Explosion in Afghanistan : काबुल में विदेश मंत्रालय के पास धमाका, छह की मौत

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 6:47 PM IST

Explosion in Afghanistan
काबुल में विदेश मंत्रालय के पास धमाका

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास एक आत्मघाती विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. हालांकि किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है (Explosion in Afghanistan).

काबुल: काबुल में विदेश मंत्रालय की ओर जाने वाली एक सुरक्षा चौकी के पास एक आत्मघाती हमले में छह नागरिक मारे गए और तालिबान सुरक्षा बल के तीन कर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए. काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि यह विस्फोट काबुल में मलिक अजगर चौक पर एक सुरक्षा जांच चौकी के पास हुआ.

सोमवार की घटना दोपहर के भोजन के समय हुई जब शहर में विशेष रूप से भीड़ होती है क्योंकि इस्लामिक पवित्र महीने रमजान के दौरान सरकारी कार्यालय के कर्मचारी जल्दी निकल जाते हैं. खामा प्रेस के मुताबिक, धमाका उस वक्त हुआ जब विदेश मंत्रालय के कर्मचारी अपने दफ्तरों से निकले.

काबुल के पुलिस प्रवक्ता खालिद ज़ादरान ने कहा, 'मलिक अज़गर स्क्वायर में ... लक्ष्य तक पहुंचने से पहले एक आत्मघाती हमलावर की एक जांच चौकी पर पहचान की गई और उसे मार दिया गया, लेकिन उसके विस्फोटकों में विस्फोट हो गया. उन्होंने कहा कि तालिबान सुरक्षा बल के तीन सदस्यों सहित कई लोग घायल हो गए.

इससे पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने टोलो न्यूज से इस बात की पुष्टि की थी कि दाउदजई ट्रेड सेंटर के पास विदेश मंत्रालय की सड़क पर धमाका हुआ. उन्होंने इसे भारी धमाका बताया था.

इस बीच, काबुल में आपातकालीन एनजीओ ने ट्विटर पर कहा कि आज दोपहर विदेश मंत्रालय के पास हुए विस्फोट के 12 घायल आए, जबकि दो अन्य पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसमें कहा गया है कि विस्फोट में घायल हुए लोगों में एक बच्चा भी है.

खामा प्रेस ने बताया कि घायल लोगों को वजीर अकबर खान अस्पताल में स्थानांतरित करने के लिए कई एंबुलेंस इलाके में पहुंचीं. काबुल और अन्य शहरी क्षेत्रों में हाल के महीनों में कई हमले हुए हैं, जिनमें से कुछ का दावा इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने किया है.

इससे पहले जनवरी 2023 में काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने एक धमाका हुआ था जिसमें 5 नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट, (IS-K) के क्षेत्रीय सहयोगी ने 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के अधिग्रहण के बाद से अपने हमले बढ़ा दिए हैं.

2023 की शुरुआत के बाद से अफगानिस्तान में कई विस्फोटों की सूचना मिली है. इस महीने राजधानी शहर में कई विस्फोटों की सूचना मिली है, जिसमें काबुल सैन्य हवाई अड्डे के पास एक विस्फोट भी शामिल है. इसके अलावा, काबुल के मध्य में एक चीनी स्वामित्व वाले होटल को भी निशाना बनाया गया. इस बीच, तालिबान अपनी सरकार - अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात की अंतरराष्ट्रीय मान्यता के लिए आग्रह कर रहा है.

पढ़ें- Earthquake:पाकिस्तान, अफगानिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, 12 लोगों की मौत

(ANI)

Last Updated :Mar 27, 2023, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.