ETV Bharat / international

Earthquake in Turkey: भूकंप से तुर्की में 15 लाख लोग बेघर : संयुक्त राष्ट्र

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:17 AM IST

तुर्की में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं. इससे वहां के हालात बेहद खराब हैं. संयुक्त राष्ट्र ने इस बीच बड़ा बयान दिया है. उसने कहा है कि करीब 15 लाख लोग बेघर हो गए हैं.

Etv Bharat Earthquake in Turkey
Etv Bharat भूकंप से तुर्की में 15 लाख लोग बेघर

जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की एक अधिकारी ने अनुमान लगाया है कि हाल के भूकंपों से तुर्की में 15 लाख लोग बेघर हो गए हैं और देश में लगभग 5 लाख आवास इकाइयों का पुनर्निर्माण करना होगा. यूएनडीपी की तुर्की निवासी प्रतिनिधि लुइसा विंटन ने मंगलवार को एक ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि देश की सरकार ने भूकंप से प्रभावित लगभग 70 प्रतिशत इमारतों का निरीक्षण किया था. इनमें से 118,000 इमारतों में 412,000 आवास इकाइयां ढह गई हैं या उन्हें पूरी तरह से गिराने की जरूरत है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि जिस मात्रा में मलबे को साफ करने की जरूरत है, वह बहुत अधिक है और यूएनडीपी खतरनाक कचरे के खतरे को कम करने की कोशिश कर रहा है. विंटन के अनुसार, पहले भूकंप के दो सप्ताह बाद, इसे तुर्की के इतिहास की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा कहने का कारण है. उन्होंने कहा कि सरकार ने रविवार को पहले भूकंप के लिए खोज और बचाव चरण का समापन किया और भूकंप के लगभग 300 घंटे बाद अंतिम जीवित व्यक्ति को मलबे से निकाला गया.

पढ़ें: Earthquake in turkey: तुर्की में फिर महसूस किए गए भूकंप के दो बड़े झटके, 3 की मौत, 213 घायल

उन्होंने कहा, 'सांस की बीमारियों, हैजा, हेपेटाइटिस ए और खसरा का खतरा बढ़ गया है.' हाल के सप्ताहों में, तुर्की के दक्षिणी कहरामनमारस प्रांत में 6.4 से 7.7 की तीव्रता वाले भूकंपों ने तबाही मचाई है. भूकंप के झटके सीरिया के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए थे. मीडिया रिपोटरें के अनुसार, दोनों देशों में अनुमानित 47,000 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.