ETV Bharat / international

Kenya Road Accident : केन्या में सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 51 तक पहुंची

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 3:02 PM IST

Kenya road accident
केन्या में हादसा

पश्चिमी केन्या में एक सड़क हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है. पढ़ें पूरी खबर.

केरिचो (केन्या) : पश्चिमी केन्या में एक सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. पुलिस ने कहा, बचाव के प्रयास जारी हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम को केरिचो काउंटी में नाकुरू-केरिचो राजमार्ग पर शिपिंग कंटेनर ले जा रहे एक ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक अन्य कारों से टकरा गया और पैदल चल रहे लोगों पर चढ़ गया.

रिफ्ट वैली क्षेत्रीय पुलिस कमांडर टॉम ओडेरो ने शनिवार को कहा, 'हमारे पास अब 51 शव हैं. कई अन्य घायल हो गए हैं और अस्पतालों में हैं.' हादसे में कम से कम 32 लोग घायल हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर सड़क पर खड़ी एक मिनीबस से टकराने से बचने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रक नियंत्रण से बाहर हो गया. कई मिनी बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. भारी बारिश के कारण बचाव कार्य धीमा हो गया.

शनिवार को घटनास्थल का दौरा करने वाले सड़क, परिवहन और लोक निर्माण के कैबिनेट सचिव किपचुंबा मुर्कोमेन ने स्थानीय अधिकारियों से त्रासदी के बाद सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उपायों के तहत केरीचो काउंटी के लोंडियानी जंक्शन पर स्पीड बम्प लगाने के लिए कहा.

आंतरिक और राष्ट्रीय प्रशासन के कैबिनेट सचिव किथुर किंडिकी ने शनिवार को देश भर के पुलिस अधिकारियों को यातायात नियमों को लागू करने में तेजी लाने का निर्देश दिया.

गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से अब तक दुर्घटनाओं में 2,124 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय परिवहन और सुरक्षा प्राधिकरण के अनुसार, राजमार्गों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य और निजी क्षेत्र के ठोस प्रयासों के बावजूद केन्या में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में अनुमानित 3,000 केन्याई मर जाते हैं.

पढ़ें- नेपाल में हुए हादसे में आठ लोगों की मौत, पांच घायल

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.