ETV Bharat / international

ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास विस्फोट, 103 की मौत

author img

By PTI

Published : Jan 3, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:42 PM IST

Attack in Iran : ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मजार के पास दो विस्फोट हुए. इसमें 103 लोग मारे गए हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. ईरानी मीडिया ने बताया कि विस्फोट में 188 से अधिक लोग घायल हुए हैं. आज सुलेमानी की बरसी थी.

bomb blast in iran
ईरान में बम धमाका

तेहरान : ईरान में सरकारी मीडिया ने बुधवार को बताया कि 2020 में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए एक प्रमुख ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के सम्मान में एक कार्यक्रम में हुए विस्फोटों में कम से कम 103 लोग मारे गए और 188 से अधिक लोग घायल हो गए.

  • BREAKING: Iran says at least 73 people killed, 170 wounded in blasts at ceremony honoring slain general https://t.co/BcfJq0vxsR

    — The Associated Press (@AP) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के चल रहे युद्ध को लेकर मध्यपूर्व में व्यापक तनाव के बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने विस्फोटों को आतंकवादी हमला कहा. हालांकि, उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया है कि हमला किसने किया.

सरकारी प्रसारक इरिब ने कहा कि दक्षिणी शहर करमान में साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास एक जुलूस में यह विस्फोट हुआ. ऑनलाइन प्रसारित एक वीडियो में सड़क पर कई शव दिखाई दे रहे हैं. 2020 में पड़ोसी इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए जनरल सुलेमानी की याद में एक समारोह के हिस्से के रूप में बुधवार को सैकड़ों लोग कथित तौर पर कब्र की ओर जा रहे थे.

सुलेमानी को ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के बाद सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में देखा जाता था. रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की विदेशी ऑपरेशन शाखा, कुद्स फोर्स के कमांडर के रूप में, वह पूरे क्षेत्र में ईरानी नीति के वास्तुकार थे.

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही ईरान और अमेरिका के बीच तीखी बयानबाजी हुई थी. अमेरिका ने संदेह जताया था कि लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों पर ईरान की मदद से ड्रोन हमले हो रहे हैं. हालांकि, ईरान ने इन आरोपों का खंडन किया था.

दूसरी ओर यह भी जानना जरूरी है कि इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में ईरान हमास का हमदर्द है. ईरान ने कई बार हमास के पक्ष में बयान भी जारी किए हैं. ईरान को हमास का समर्थक माना जाता है. ईरान ने कई मौकों पर हमास को गोली-बारूद, बम और अन्य हथियार सौंपे हैं.

Last Updated :Jan 3, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.