ETV Bharat / international

बाइडेन का बड़ा फैसला, एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिकी राजदूत नामित

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 8:45 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 11:13 AM IST

अमेरिका ने एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया है. एक वर्ष से अधिक समय से भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में गार्सेटी का नामांकन अधर में लटका हुआ था.

Eric Garcetti as India's ambassador
बाइडेन का बड़ा फैसला, एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिकी राजदूत नामित

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एरिक गार्सेटी को एक बार फिर भारत के अगले राजदूत के तौर पर नामित किया है. व्हाइट हाउस ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस बार अमेरिकी सीनेट द्वारा उनके नाम की पुष्टि की जाएगी. व्हाइट हाउस ने उनका नाम सीनेट के पास भेजने के बाद एक बयान में कहा, ' कैलिफोर्निया के एरिक एम. गार्सेटी भारत में अमेरिका के राजदूत हो सकते हैं.'

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'जैसा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंक ने हाल ही में कहा था कि भारत के साथ हमारे संबंध महत्वपूर्ण हैं...' लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर गार्सेटी को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का करीबी माना जाता है. उन्होंने कहा कि मेयर गार्सेटी के नाम को पहले मंजूरी नहीं मिली थी, उन्हें दोनों दलों का समर्थन हासिल है.

ज्यां-पियरे ने कहा, 'वह इस महत्वपूर्ण पद पर सेवा देने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं. मेयर गार्सेटी और हमें उम्मीद है कि सीनेट उनके नाम की तुरंत पुष्टि करेगा. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत के अगले राजदूत के तौर पर गार्सेटी को 2021 में नामित किया था। एक आंतरिक जांच के दौरान गार्सेटी के नाम की पुष्टि पर रोक लगा दी गयी थी.

गार्सेटी (51) के कार्यालय के एक कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सांसद चक ग्रासले के कार्यालय में जांचकर्ताओं ने इस बात की तफ्तीश की कि गार्सेटी, राजनीतिक सलाहकार रिक जैकब्स के सिटी हॉल में तथा उसके आसपास महिलाओं और पुरुषों के प्रति अनुचित व्यवहार के बारे में क्या जानते थे. भारत में अमेरिकी राजदूत का पद करीब दो साल से रिक्त है।

ये भी पढ़ें- नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में नई घोषणा, बिजली बचाने के लिए बाजारों को करें जल्दी बंद

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 4, 2023, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.