ETV Bharat / international

Belarus court sentences Nobel Peace Prize laureate : नोबेल शांति पुरस्कार विजेता पाये गये कर चोरी के दोषी, 10 साल की सजा

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 9:14 AM IST

Updated : Mar 4, 2023, 9:27 AM IST

एलेस (60) को मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए उनके कार्यों की वजह से पिछले साल अक्टूबर में शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके समर्थकों का कहना है कि बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की सरकार उन्हें जबरदस्ती चुप कराना चाहती है.

Belarusian court sentences Nobel Peace Prize laureate
बेलारूसी नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एलेस बालियात्स्की

मिन्स्क (बेलारूस) : मिन्स्क में लेनिन्स्की जिला न्यायालय ने शुक्रवार को बेलारूसी नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एलेस बालियात्स्की को 10 साल की सजा सुनाई. उनपर 65,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है. तास के मुताबिक, अपंजीकृत वेस्ना मानवाधिकार केंद्र के प्रमुख एलेस बालियात्स्की को उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक आरोपों का दोषी पाया गया है. बालियात्स्की को अगस्त 2011 में हिरासत में लिया गया था और कर चोरी के लिए नवंबर 2011 में 4.5 साल की सजा सुनाई गई थी.

  • "It just so happens that people who value freedom the most are often deprived of it." – Ales Bialiatski's 2022 #NobelPeacePrize lecture.

    Bialiatski has long advocated for fundamental human rights, democracy and freeing the political prisoners in Belarusian jails. https://t.co/vSaQYOdgjW

    — The Nobel Prize (@NobelPrize) March 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तास की रिपोर्ट के अनुसार, जून 2014 में, एलेस बालियात्स्की को उनकी सजा के खत्म होने से पहले ही रिहा कर दिया गया था. अक्टूबर 2022 में, नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने एलेस बालियात्स्की को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया. बेलियात्स्की के साथ इस मामले में वेस्ना के प्रतिनिधि वैलेन्टिन स्टीफानोविच और व्लादिमीर लबकोविच को क्रमशः 9 और 7 साल की सजा सुनाई गई थी. तास की रिपोर्ट के अनुसार दिमित्री सोलोवोव अभी बेलारूस से बाहर हैं. उन्हें आठ साल की सजा सुनाई गई है.

पढ़ें : India China Border Issue : सीमा मुद्दों को 'उचित स्थान' पर रखते हुए स्थिति सामान्य बनाने पर काम किया जाए: चीनी विदेश मंत्री

अदालत ने प्रत्येक प्रतिवादी पर लगभग 40,000 अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगाया है. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ना केंद्र के प्रतिनिधियों को जुलाई 2021 में हिरासत में लिया गया था. जांचकर्ताओं के अनुसार, अप्रैल 2016 से जुलाई 2021 तक मामले में शामिल बालियात्स्की और अन्य वेस्ना सदस्यों ने लिथुआनिया में विभिन्न संगठनों और एक विदेशी संस्था के बैंक खातों से प्राप्त धन को भुनाया. तास रिपोर्ट के अनुसार, इन पैसों को अन्य लोगों की मदद से कई अघोषित किश्तों में यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन की सीमा शुल्क सीमा के पार ले जाया गया.

  • The sentencing of @viasna96 human rights defenders today - including #NobelPeacePrize laureate Ales Bialiatski - is simply appalling. Ales has dedicated his life to fighting against tyranny. He is a true hero of #Belarus & will be honored long after the dictator is forgotten. pic.twitter.com/siSwoYGYWn

    — Sviatlana Tsikhanouskaya (@Tsihanouskaya) March 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन कार्रवाइयों को बेलारूसी आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 228 के भाग 4 के तहत एक अपराध माना जाता है. जिसके लिए अधिकतम 12 साल की कैद की सजा हो सकती है. निर्वासित बेलारूसी विपक्षी नेता स्वेतलाना सिखानौस्काया ने एलेस बालियात्स्की की सजा की आलोचना की है. Tsikhanouskaya ने ट्वीट किया कि आज @viasna96 मानवाधिकार रक्षकों को #NobelPeacePrize विजेता Ales Bialiatski से साथ सजा सुनाई गई जो भयावह है. Ales ने अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है. वह #Belarus के एक सच्चे नायक हैं और उन्हें लंबे समय बाद सम्मानित किया जाएगा. तानाशाह को भुला दिया जायेगा.

पढ़ें : Quad Foreign Ministers meeting : भारत जी20 की अपनी अध्यक्षता की बेहद आशाजनक शुरुआत करने को तैयार : अमेरिका
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने कहा है कि वह एलेस बियालियात्स्की सहित चार अधिकार रक्षकों की सजा से चिंतित हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने एक ट्वीट में लिखा कि तस्करी और उग्रवाद से संबंधित आरोपों पर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एलेस बियालियात्स्की सहित 4 अन्य लोगों को आज सजा सुनाई गई. सभी के लिए चिंतित हूं.

पढ़ें : Trump can be sued: ट्रंप पर हिंसा के लिए पुलिस मुकदमा दायर किया जा सकता है: न्याय विभाग
(एएनआई)

Last Updated : Mar 4, 2023, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.