ETV Bharat / international

भारी बर्फबारी के चलते म्यूनिख हवाईअड्डे से 760 उड़ानें रद्द

author img

By IANS

Published : Dec 3, 2023, 11:03 AM IST

760 flights canceled at Munich airport
भारी बर्फबारी के चलते म्यूनिख हवाईअड्डे से 760 उड़ानें रद्द

भारी बर्फबारी को देखते हुए जर्मनी के म्यूनिख हवाईअड्डे से तकरीबन 760 उड़ानें रद्द कर दी गई है. लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण 3 दिसंबर सुबह 6 बजे तक संभवतः कोई हवाई यातायात नहीं होगा. ( 760 flights canceled at Munich airport, munich airport germany, heavy snowfall in germany)

बर्लिन : भारी बर्फबारी के चलते जर्मनी के म्यूनिख हवाईअड्डे पर करीब 760 उड़ानें रद्द कर दी गईं है. शनिवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि जारी भारी बर्फबारी के कारण 3 दिसंबर सुबह 6 बजे तक संभवतः कोई हवाई यातायात नहीं होगा. कृपया हवाईअड्डे की यात्रा ना करें और हवाईअड्डे की ओर निकलने से पहले एयरलाइन से अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें.

सीएनएन ने शहर की सार्वजनिक परिवहन कंपनी के हवाले से बताया कि भारी बर्फबारी से न केवल हवाईअड्डा प्रभावित हुआ, बल्कि म्यूनिख में बसें, ट्राम और कुछ ट्रेन सेवाएं भी निलंबित कर दी गईं. जर्मनी की राष्ट्रीय रेलवे कंपनी डॉयचे बान के अनुसार, म्यूनिख का केंद्रीय रेलवे स्टेशन आगमन के लिए बंद कर दिया गया, जबकि लंबी दूरी की सेवाएं पूरी तरह से निलंबित कर दी गई हैं. डॉयचे बान ने चेतावनी दी कि सोमवार तक रेल यातायात गंभीर रूप से प्रभावित होगा.

म्यूनिख पुलिस के एक प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि पुलिस ने शनिवार को शहर के लोगों से कहा कि वे अपनी कारों का उपयोग तब तक ना करें जब तक कि बहुत जरूरी ना हो, जबकि दक्षिणी बवेरिया के कुछ हिस्सों के निवासियों को अपने घरों से बाहर ना निकलने के लिए कहा गया है. बवेरियन सार्वजनिक प्रसारक बेयरिशर रंडफंक ने शनिवार को बताया कि शहर में 44 सेमी बर्फबारी बवेरियन राज्य की राजधानी में 1933 में रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से दिसंबर में अब तक की सबसे अधिक बर्फबारी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.