ETV Bharat / international

यूनेस्को की विश्व विरासत सूची पर मंडरा रहा खतरा

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:16 PM IST

इतालवी सरकार ने इस स्थिति से बचने के लिए पिछले महीने ही क्रूज शिप का रास्ता ऐतिहासिक केंद्र से वेनिस लगून में ही स्थित औद्योगिक बंदरगाह की ओर किया था. यह क्रूज शिप गिउडेस्सा नहर से गुजरता है, जिसे हाल में महामारी के बीच बहाल किया गया था और वेनिस के दर्जे पर उत्पन्न खतरे की वजहों में से एक माना जाता है.

यूनेस्को
यूनेस्को

मिलान : दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक और विश्व विरासत सूची में शामिल वेनिस और उसके लगून के यूनस्को की खतरे वाली विश्व विरासत सूची में जाने का खतरा मंडरा रहा है. यूनेस्को की विश्व विरासत समिति बृहस्पतिवार को पर्यटन के असर के साथ- साथ आबादी में कमी और कमजोर शासन की वजह से वेनिस को इस सूची में शामिल करने पर मंथन कर रही है.

इतालवी सरकार ने इस स्थिति से बचने के लिए पिछले महीने ही क्रूज शिप का रास्ता ऐतिहासिक केंद्र से वेनिस लगून में ही स्थित औद्योगिक बंदरगाह की ओर किया था. यह क्रूज शिप गिउडेस्सा नहर से गुजरता है, जिसे हाल में महामारी के बीच बहाल किया गया था और वेनिस के दर्जे पर उत्पन्न खतरे की वजहों में से एक माना जाता है.

पढ़ें- मैक्सिको : पूर्व प्रशासन ने 'स्पाइवेयर' खरीदने के लिए सरकारी कोष से 30 करोड़ डॉलर खर्च किए

वेनिस को खतरे में मौजूद विश्व विरासत की सूची में शामिल करने की अनुशंसा जून में की गई थी. इसका मकसद वेनिस की आपात स्थिति से विश्व समुदाय का ध्यान आकर्षित कराना था.

इस पर फैसला बृहस्पतिवार देर रात आने की उम्मीद है. यूनेस्को विश्व विरासत समिति की बैठक चीन में हो रही है.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.