ETV Bharat / international

भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के तौर पर नामित गार्सेटी कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 3:07 PM IST

भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के तौर पर नामित एरिक गार्सेटी कोरोना संक्रमित पाए गए. वह स्कॉटलैंड में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में भाग लेने वहां गए हैं.

एरिक गार्सेटी
एरिक गार्सेटी

ग्लासगो : भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के तौर पर नामित लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) स्कॉटलैंड में यहां आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में भाग लेते समय कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. गार्सेटी के कार्यालय ने ट्विटर के माध्यम से घोषणा की कि मेयर बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
लॉस एंजिलिस के 42वें मेयर के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'मेयर गार्सेटी आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उनकी तबियत ठीक है और वह होटल में अपने कमरे में पृथक-वास में रह रहे हैं. उनका टीकाकरण हो चुका है.'

कैलिफोर्निया के सबसे बड़े शहर और अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर के मेयर के कार्यालय ने इस संबंध में फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं दी है. 'द लॉस एंजिलिस टाइम्स' समाचार पत्र ने बताया कि 50 वर्षीय मेयर स्कॉटलैंड के ग्लासगो में बुधवार को संक्रमित पाए गए. वह ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग ले रहे थे.

समाचार पत्र ने गार्सेटी के प्रवक्ता एलेक्स कोमिसर के हवाले से बताया कि मेयर इस समय 'ग्लासगो में होटल के अपने कमरे में पृथकवास में रह रहे हैं और उनमें 'बीमारी के मामूली लक्षण' हैं.

कोमिसर ने बताया कि गार्सेटी सम्मेलन के दौरान रोजाना रैपिड एंटीजन जांच कर रहे थे, जिनमें वह संक्रमित नहीं पाए गए थे. उन्होंने गुरुवार को घर लौटने से पहले मंगलवार को पीसीआर जांच कराई, जिसके बाद उनके बुधवार सुबह संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के प्रतिनिधि के हवाले से बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी जलवायु सम्मेलन में शामिल हुए थे, लेकिन उनके और गार्सेटी के बीच इस दौरान बातचीत नहीं हुई.

ग्लासगो में चल रहा है सीओपी-26
ब्रिटेन की अध्यक्षता में ग्लासगो में 31 अक्टूबर से सीओपी-26 का आयोजन किया जा रहा है और उसका समापन 12 नवंबर को होगा. ब्रिटेन ने इस आयोजन के लिए इटली के साथ साझेदारी की है.

बाइडेन ने जुलाई में गार्सेटी को भारत का राजदूत नामित किया था. गार्सेटी 2013 से लॉस एंजिलिस के मेयर है. यदि सीनेट गार्सेटी के नाम की पुष्टि कर देती है, तो वह केनेथ जेस्टर का स्थान लेंगे, जिन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारत में अमेरिका का राजदूत नामित किया गया था.

पढ़ें- स्कॉटलैंड में प्रवासी भारतीयों से मिले प्रधानमंत्री, प्रवासियाें ने कहा- पीएम माेदी 'एक शानदार नेता'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के रूपरेखा समझौते (यूएनएफसीसीसी) के लिए पक्षकारों के 26वें शिखर सम्मेलन (सीओपी-26) में वैश्विक नेताओं के सम्मेलन (डब्ल्यूएलएस) में शामिल होने के लिए रविवार को ग्लासगो पहुंचे थे और मंगलवार को वहां से लौटे. इस दौरान उन्होंने कई द्विपक्षीय बैठकें की थीं.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.