ETV Bharat / international

Afghan-Taliban Crisis : परिजनों सहित अफगान नागरिकों को शरण देगा पुर्तगाल

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 6:42 PM IST

पुर्तगाल के रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका देश अफगानिस्तान में तैनात पुर्तगाली बलों के साथ काम करने वाले 243 अफगान नागरिकों और उनके परिवारों को अपने यहां रखने को तैयार हो गया है.

पुर्तगाल  रक्षामंत्री
पुर्तगाल रक्षामंत्री

लिस्बन : अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब है. स्थिति ऐसी है कि अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकलने के लिए सभी देश हर जुरूरी कदम उठा रहे है. इसी बीच पुर्तगाल के रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका देश अफगानिस्तान में तैनात पुर्तगाली बलों के साथ काम करने वाले 243 अफगान नागरिकों और उनके परिवारों को अपने यहां रखने को तैयार हो गया है.

रक्षा मंत्री जोआओ गोम्स क्राविन्हो (Defence Minister Joao Gomes Cravinho) ने कहा कि नाटो अफगान नागरिकों को निकालने में समन्वय कर रहा है क्योंकि पुर्तगाल की ऐसा करने की सैन्य क्षमता नहीं है.उन्होंने सार्वजनिक प्रसारक आरटीपी को बताया कि उन्हें किसी पुर्तगाली नागरिक के अफगानिस्तान में रहने के बारे में जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़े-अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर अफगानी नागरिकों का व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन

नाटो मिशन के तहत पुर्तगाल के 200 से भी कम सैनिक काबुल हवाईअड्डे पर तैनात थे. वे मई के अंत में वहां से वापस आ गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.