ETV Bharat / international

रोम में टाइबर नदी पर बने ऐतिहासिक पुल का एक हिस्सा आग से तबाह

इटली में रोम के टाइबर नदी पर बने ऐतिहासिक पुल पर आग लग गई, इससे पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

आग
आग
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 7:31 PM IST

रोम : इटली में रोम के टाइबर नदी पर बने ऐतिहासिक पुल का एक हिस्सा रविवार सुबह आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गया. यह आग गैस कनस्तर में विस्फोट होने के कारण लगी.

पुल का एक हिस्सा आग से तबाह

दमकलकर्मियों ने बताया कि शनिवार आधी रात से पहले ओस्टेइंसे के निकट आग लगी और तड़के चार बजे उन्होंने आग पर काबू पा लिया.

इटली की सरकारी टेलीविजन ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर नदी किनारे बने तीन नाइट क्लब को खाली कराया गया.

माना जा रहा है कि पुल के निकट नदी तट पर अस्थायी निवास बना कर रह रहे बेघर लोगों में से एक की झुग्गी में आग लगी और बाद में यह फैल गई. रेडियो स्टेशन ने बताया कि अधिकारियों का मनना है कि खाना बनाने वाले सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगी.

पढ़ें :- रोमानिया के अस्पताल में आग लगने से नौ लोगों की मौत

इस घटना में पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया.

दमकलकर्मियों ने ट्वीट करके बताया कि पुल का इस्तेमाल अब खतरनाक हो सकता है. उन्होंने पुल की मरम्मत का काम पूरा होने तक इसके नीचे से किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

गौरतलब है कि देश के लोग इसे 'आयरन ब्रिज' कहते हैं और पहले यह रेलवे पुल हुआ करता था, बाद में इस पुल में ढांचे में बदलाव कर कार और पैदल यात्रियों के इस्तेमाल योग्य भी बनाया गया.

(एपी)

रोम : इटली में रोम के टाइबर नदी पर बने ऐतिहासिक पुल का एक हिस्सा रविवार सुबह आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गया. यह आग गैस कनस्तर में विस्फोट होने के कारण लगी.

पुल का एक हिस्सा आग से तबाह

दमकलकर्मियों ने बताया कि शनिवार आधी रात से पहले ओस्टेइंसे के निकट आग लगी और तड़के चार बजे उन्होंने आग पर काबू पा लिया.

इटली की सरकारी टेलीविजन ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर नदी किनारे बने तीन नाइट क्लब को खाली कराया गया.

माना जा रहा है कि पुल के निकट नदी तट पर अस्थायी निवास बना कर रह रहे बेघर लोगों में से एक की झुग्गी में आग लगी और बाद में यह फैल गई. रेडियो स्टेशन ने बताया कि अधिकारियों का मनना है कि खाना बनाने वाले सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगी.

पढ़ें :- रोमानिया के अस्पताल में आग लगने से नौ लोगों की मौत

इस घटना में पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया.

दमकलकर्मियों ने ट्वीट करके बताया कि पुल का इस्तेमाल अब खतरनाक हो सकता है. उन्होंने पुल की मरम्मत का काम पूरा होने तक इसके नीचे से किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

गौरतलब है कि देश के लोग इसे 'आयरन ब्रिज' कहते हैं और पहले यह रेलवे पुल हुआ करता था, बाद में इस पुल में ढांचे में बदलाव कर कार और पैदल यात्रियों के इस्तेमाल योग्य भी बनाया गया.

(एपी)

Last Updated : Oct 3, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.