ETV Bharat / international

ओमीक्रोन का उप स्वरूप BA.2 मूल स्वरूप पर हो रहा हावी : ब्रिटेन का अध्ययन

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 3:15 AM IST

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का उप स्वरूप बीए.2 (Omicron sub lineage BA2) तेजी से फैल रहा है. बीए.2 को ब्रिटेन में फिलहाल जांच के अंतर्गत स्वरूप की श्रेणी में रखा गया है.

OMICRON-BA.2
कोरोना वायरस

लंदन : कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का उप स्वरूप बीए.2 मूल स्वरूप बीए.1 की तुलना में तेजी से फैल रहा है. हालांकि टीका इसके खिलाफ बचाव में कारगर है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उप स्वरूप बीए.2 को ब्रिटेन में फिलहाल जांच के अंतर्गत स्वरूप की श्रेणी में रखा गया है.

यूके हेल्थ सिक्युरिटी एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा है कि बीए.2 की वृद्धि दर इंग्लैंड के उन सभी क्षेत्रों में बीए.1 की तुलना में बढ़ी है जहां इसका आकलन करने के लिए पर्याप्त मामले हैं. वहीं, 24 जनवरी तक जीनोम अनुक्रमण में इंग्लैंड में बीए.2 के 1,072 मामलों की पहचान की गई है. इस संबंध में सभी आकलन प्रारंभिक हैं, वहीं मामलों की संख्या अपेक्षाकृत कम है.

यूकेएचएसए ने कहा, 'नए स्वरूप के शुरुआती विश्लेषण में वृद्धि दर को कम करके आंका जा सकता है लेकिन वर्तमान में यह अपेक्षाकृत कम है.'
विशेषज्ञों ने कहा कि संपर्क में आए लोगों के आंकड़ों के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि 27 दिसंबर 2021 से 11 जनवरी 2022 के बीच ओमीक्रोन की संक्रमण दर 10.3 प्रतिशत की तुलना में बीए.2 की संक्रमण दर 13.4 प्रतिशत रहने की संभावना है.

टीका कितना प्रभावी
संबद्ध प्रारंभिक मूल्यांकन में बीए.1 की तुलना में बीए.2 के लिए बीमारी के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता में अंतर का संकेत नहीं मिला. दो खुराक लेने की स्थिति में 25 से ज्यादा सप्ताह के बाद, बीए.1 और बीए.2 के लिए टीके की प्रभावशीलता क्रमशः नौ प्रतिशत और 13 प्रतिशत थी. तीसरे टीके के बाद यह प्रभावशीलता दो सप्ताह में बढ़कर बीए.1 के लिए 63 प्रतिशत और बीए.2 के लिए 70 प्रतिशत हो गई.

पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट NeoCov को लेकर चीनी वैज्ञानिकों की चेतावनी, होगी हर तीसरे मरीज की मौत
यूकेएचएसए की मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. सुसान हॉपकिंस ने कहा, 'अब हम जानते हैं कि बीए.2 की वृद्धि दर बढ़ी है जिसे इंग्लैंड के सभी क्षेत्रों में देखा जा सकता है. हमने यह भी जाना है कि बीए.1 की तुलना में बीए.2 की संक्रमण दर कुछ अधिक है.' उन्होंने कहा, 'अस्पताल में भर्ती और मौत के कम मामले हैं. हालांकि कुछ क्षेत्रों और कुछ आयु समूहों में मामले अभी भी अधिक हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम सावधानी से काम करना जारी रखें क्योंकि प्रतिबंध हटा दिए गए हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.