ETV Bharat / international

rising corona cases in France : छह साल के बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 10:58 AM IST

फ्रांस में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. अब छह साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा.

children mask
बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य

पेरिस : फ्रांस में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी (rising corona cases in France) के बीच अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि छह साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा (Masks mandatory for children). फ्रांस में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के 2,00,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

सरकार मास्क पहनने के लिए बच्चों की उम्र 11 साल से घटाकर छह साल करके स्कूलों को बंद करने से बचने की कोशिश कर रही है.

फ्रांस में सोमवार से कक्षाएं फिर से शुरू होंगी और छोटे बच्चों को सार्वजनिक परिवहन, खेल परिसरों और पूजा स्थलों में मास्क पहनना होगा. मास्क पहनना अनिवार्य करने संबंधी यह आदेश पेरिस और ल्योन जैसे शहरों तक बढ़ा दिया गया है. यहां हाल में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

पढ़ें :- फ्रांस पर फिर टूटा कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 2,32,200 मामले

नए साल के पहले दिन फ्रांस में संक्रमण के 219,126 नए मामले सामने आए, जो 2021 के अंतिम दिन 232,200 के दैनिक मामलों से थोड़ा कम है.

फ्रांस सरकार तेजी से फैलने वाले ओमीक्रोन स्वरूप से आई महामारी की पांचवीं लहर को अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाए बिना काबू करने का प्रयास कर रही है.

फ्रांस में कोविड-19 से 123,000 लोगों की जान गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.