ETV Bharat / international

ओमीक्रोन से निपटने के लिए फ्रांस ने ब्रिटेन की यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा की

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 10:07 PM IST

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए फ्रांस ने ब्रिटेन से आने-जाने के लिए यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा की है.फ्रांस के प्रधानमंत्री ने कहा है कि शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद शनिवार से ये उपाय प्रभावी होंगे.

Omicron cases rise in the UK
ब्रिटेन में ओमीक्रोन के मामले बढ़े

पेरिस : कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों की चिंता के बीच फ्रांस ने ब्रिटेन से आने-जाने के लिए यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा की. साथ ही यात्रा के लिए कारणों की सीमा तय करते हुए फ्रांस पहुंचने पर 48 घंटे पृथक-वास को जरूरी कर दिया है. फ्रांस सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ( France prime minister Jean Castex) ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन में ओमीक्रोन स्वरूप के तीव्र प्रसार के मद्देनजर शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद शनिवार से ये उपाय प्रभावी होंगे. फ्रांस सरकार के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया से कहा कि ब्रिटेन से पर्यटन और कारोबारी यात्राएं पूरी तरह से बंद रहेगी और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे पुरानी कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी.

ये भी पढ़ें - कोविड-19 की 'ओरल' खुराक वाले नये टीके का दक्षिण अफ्रीका में परीक्षण शुरू

अचानक उठाए गए इस कदम से यात्रा करने वाले दोनों देशों के परिवारों और अन्य लोगों की यात्रा योजना प्रभावित होगी. कुछ यात्रियों ने इस कदम को राजनीतिक रूप से प्रेरित होने को लेकर सवाल खड़ा किया है.

वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता मैक्स ब्लेन ने कहा कि जॉनसन की इस कदम को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कोई चर्चा नहीं हुई थी और ब्रिटेन की इस तरह की जवाबी उपाय की कोई योजना नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.