ETV Bharat / international

यूक्रेन: संसदीय चुनाव की मतगणना शुरू, राष्ट्रपति जेलेंस्की की पार्टी को मिल सकती है जीत

यूक्रेन में रविवार को नई संसद के लिए मतदान हुआ. चुनाव में वोटों का सबसे बड़ा हिस्सा जेलेंस्की की नवगठित पार्टी के पक्ष में जाने की संभावना है, जो देश को एक नये युग में ले जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

यूक्रेन में चुनाव खत्म, मतगणना शुरु
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 12:54 PM IST

कीव: यूक्रेन में रविवार को नई संसद के लिए मतदान हुआ. संसदीय चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद यूक्रेन में अधिकारियों ने मतपत्रों की गिनती करना शुरू कर दी है.

गौरतलब है, यूक्रेन में अबतक उन नेताओं का वर्चस्व रहा है, जो देश के सोवियत संघ (जिसका विघटन हो चुका है) का हिस्सा रहने के दौरान पले-बढ़े थे. जेलेंस्की की पार्टी 'सर्वेंट ऑफ द पीपुल' को लगभग आधा वोट मिलने का अनुमान है.

यूक्रेन में चुनाव खत्म, मतगणना शुरु

इससे पहले अप्रैल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जेलेंस्की को शानदार जीत मिली थी. रविवार को एक्जिट पोल के मुताबिक, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

पढ़ें: 21 साल के मयंक ने देश का नाम किया रौशन, यूक्रेन में लहराया तिरंगा

वहीं दूसरी ओर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सर्वेंट ऑफ द पीपुल पार्टी को बहुमत नहीं मिल सकता है और उसे गठबंधन करने की जरूरत पड़ेगी.

13 हजार वोटों के साथ 43.9 फीसदी वोट पाने वाली 'सर्वेंट ऑफ द पीपुल पार्टी प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है लेकिन भरी जा रही 424 सीटों में से 199 सीटें अकेले निर्वाचन क्षेत्रों के लिए थीं. इनका अभी आकलन नहीं किया है.

कीव: यूक्रेन में रविवार को नई संसद के लिए मतदान हुआ. संसदीय चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद यूक्रेन में अधिकारियों ने मतपत्रों की गिनती करना शुरू कर दी है.

गौरतलब है, यूक्रेन में अबतक उन नेताओं का वर्चस्व रहा है, जो देश के सोवियत संघ (जिसका विघटन हो चुका है) का हिस्सा रहने के दौरान पले-बढ़े थे. जेलेंस्की की पार्टी 'सर्वेंट ऑफ द पीपुल' को लगभग आधा वोट मिलने का अनुमान है.

यूक्रेन में चुनाव खत्म, मतगणना शुरु

इससे पहले अप्रैल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जेलेंस्की को शानदार जीत मिली थी. रविवार को एक्जिट पोल के मुताबिक, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

पढ़ें: 21 साल के मयंक ने देश का नाम किया रौशन, यूक्रेन में लहराया तिरंगा

वहीं दूसरी ओर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सर्वेंट ऑफ द पीपुल पार्टी को बहुमत नहीं मिल सकता है और उसे गठबंधन करने की जरूरत पड़ेगी.

13 हजार वोटों के साथ 43.9 फीसदी वोट पाने वाली 'सर्वेंट ऑफ द पीपुल पार्टी प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है लेकिन भरी जा रही 424 सीटों में से 199 सीटें अकेले निर्वाचन क्षेत्रों के लिए थीं. इनका अभी आकलन नहीं किया है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Kiev - 21 July 2019
1. Close-up of ballot box being unsealed
2. Ballots being emptied onto table for counting
3. Various of vote counting
4. Wide of polling station
5. Various of vote counting
6. Various of ballot papers in box
7. Various of box being emptied
8. Various of vote counting
STORYLINE:
Officials in Ukraine starting counting ballot papers on Sunday after polls closed in the country's snap parliamentary election.
President Volodymyr Zelenskiy's party was set to win the biggest share of votes, according to an exit poll, on Sunday, but it was unclear if it would secure a solid majority.
The poll of 13,000 voters showed Zelenskiy's Servant of the People party getting 43.9 per cent of the vote for party-list candidates, far ahead of rivals.
But 199 of the 424 seats being filled were for single constituencies, which the poll didn't assess.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.