ETV Bharat / international

जॉनसन करेंगे 2022 के अंत तक विश्व के सभी लोगों के कोविड रोधी टीकाकरण की प्रतिबद्धता का आग्रह

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:45 PM IST

बोरिस जॉनसन
बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस को लेकर चिंता जाहिर की है और वह जी-7 शिखर सम्मेलन में संबंधित देशों के नेताओं से यह प्रतिबद्धता व्यक्त करने का आग्रह करेंगे कि 2022 के अंत तक विश्व के सभी लोगों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण हो जाए, ताकि महामारी को शिकस्त दी जा सके.

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में संबंधित देशों के नेताओं से यह प्रतिबद्धता व्यक्त करने का आग्रह करेंगे कि 2022 के अंत तक विश्व के सभी लोगों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण (Anti Covid-19 Vaccination) हो जाए, ताकि महामारी को शिकस्त दी जा सके.

महामारी के बाद से दक्षिण-पश्चिमी इंग्लैंड तट पर कॉर्नवाल में शुक्रवार से होने जा रहा जी-7 शिखर सम्मेलन आमने-सामने का पहला सम्मेलन होगा. इसमें जॉनसन के वैश्विक टीकाकरण पर जोर देने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं : वायरस का डेल्टा स्वरूप 40 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक : ब्रिटिश मंत्री

जॉनसन ने रविवार को एक बयान में कहा, 'युद्ध बाद के युग में विश्व सबसे बड़ी चुनौती के बीच हमारी ओर देख रहा है. अगले साल के अंत तक विश्व के सभी लोगों का टीकाकरण चिकित्सा के इतिहास में अपने आप में सबसे बड़ा कदम होगा.'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन, कनाडा, फ्रांस, इटली और जापान के नेता शुक्रवार से कॉर्नवाल पहुंचना शुरू करेंगे जहां महामारी को लेकर तीन दिन तक चर्चा होगी.

'संडे टाइम्स' के अनुसार शिखर सम्मेलन में जॉनसन इस साल दो अरब डॉलर मूल्य के टीके दान करने तथा अगले साल के लिए भी इस तरह के संकल्प की घोषणा करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.