ETV Bharat / international

चीन की ओर केंद्रित हैं अमेरिका की बढ़ती सैन्य गतिविधियां

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:30 PM IST

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के तहत अमेरिकी सैन्य पोतों और टोही विमानों की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. यह गतिविधियां चीन की ओर केंद्रित हैं.

Chinaon  America Military activities
Chinaon America Military activities

बीजिंग : चीनी रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के तहत अमेरिकी सैन्य पोतों और टोही विमानों की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. यह गतिविधियां चीन की ओर केंद्रित हैं.

प्रवक्ता वू कियान ने कहा कि उदाहरण के तौर पर नौसेना के विध्वंसक यूएसएस मस्टिन ने हाल ही में चीनी विमान वाहक पोत लिओनिंग और उसके युद्धक बेड़े का नजदीकी अवलोकन किया.

वू ने दावा किया कि उन्होंने चीनी पक्ष की प्रशिक्षण गतिविधियों में गंभीरता से हस्तक्षेप किया और नौवहन तथा कर्मियों की सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरा पैदा किया गया. उन्होंने कहा कि पोत को हटने के लिए चेतावनी दी गयी और अमेरिका के साथ औपचारिक विरोध दर्ज कराया गया.

पढ़ें- चीन में आबादी कम होने की खबरों के बाद सरकार ने कहा, 2020 में जनसंख्या में वृद्धि हुई

उन्होंने कहा कि बाइडेन के सत्ता संभालने के बाद चीन के दावे वाले क्षेत्रों में अमेरिकी सैन्य पोतों की गतिविधियों में 20 प्रतिशत और विमानों की गतिविधियों में 40 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी.

वू ने मासिक ब्रीफिंग में कहा, अमेरिका अक्सर पोतों और विमानों को चीन के पास के समुद्री और हवाई क्षेत्र में भेजता है जिससे क्षेत्रीय सैन्यीकरण को बढ़ावा मिलता है तथा इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.