ETV Bharat / international

कूटनीतिक संबंधों के 75 साल होने पूरे पर अमेरिका के दो वरिष्ठ अधिकारी करेंगे नेपाल का दौरा

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 8:10 PM IST

अमेरिका और नेपाल के कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अमेरिका के दो वरिष्ठ अधिकारी नेपाल की यात्रा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

america nepal
america nepal

काठमांडू : अमेरिका और नेपाल के कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अमेरिका के दो वरिष्ठ अधिकारी कोविड-19, जलवायु परिवर्तन और लोकतांत्रिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से नेपाल की यात्रा करेंगे. अमेरिकी दूतावास ने यह जानकारी दी.

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू बुधवार को काठमांडू पहुंचेंगे. इसके अलावा दक्षिण एवं मध्य एशिया की उप सहायक विदेश मंत्री केली किडरलिंग बृहस्पतिवार को नेपाल पहुंचेंगी.

बयान में कहा गया कि अधिकारियों की यह यात्रा नेपाल और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रही है. दूतावास ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की प्राथमिकताओं के तौर पर, लू और किडरलिंग कोविड-19, जलवायु परिवर्तन और दोनों देशों में लोकतंत्र को मजबूत करने पर बातचीत करेंगे.

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान लू, सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सांस्कृतिक धरोहर स्थलों का दौरा करेंगे. किडरलिंग भी नेपाल के नेताओं तथा नागरिक समाज के लोगों से मुलाकात करेंगी.

पढ़ें :- कोविड-19: करीब डेढ़ साल बाद भारत-नेपाल के बीच बस सेवा बहाल

अमेरिका के उच्च अधिकारियों का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब चीन विभिन्न अवसंरचनाओं के जरिये नेपाल पर अपना दबदबा कायम करने का प्रयास कर रहा है जिनमें बीजिंग की महत्वाकांक्षी 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' पहल के तहत 'ट्रांस हिमालयन' परियोजनाएं चल रही हैं. अमेरिका के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, नेपाल और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंध 1948 में स्थापित हुए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.