ETV Bharat / international

मोर्चा छोड़ कर भागे अफगान सैनिक, उत्तरी अफगानिस्तान के कई जिलों पर तालिबान का नियंत्रण

author img

By

Published : Jul 4, 2021, 5:23 PM IST

उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान की गतिविधियां तेज हो गई हैं. अफगान सैनिक यहां का मोर्चा छोड़कर भाग गए थे जिसके बाद यहां के जिलों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है.

अफगान सैनिक
अफगान सैनिक

काबुल : उत्तरी अफगानिस्तान में अफगान सैनिकों के मोर्चा छोड़कर भागने के बाद वहां तालिबान की गतिविधियां तेज हो गई हैं और रातों-रात उसने कई जिलों पर अपना नियंत्रण कर लिया है. इस आशय की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सैकड़ों की संख्या में अफगान सैनिक सीमा पार करके ताजिकिस्तान में चले गए हैं.

ताजिकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्टेट कमेटी द्वारा जारी बयान के अनुसार, तालिबान लड़ाकों के सीमा की ओर बढ़ने के बीच 300 से ज्यादा अफगान सैनिकों ने अफगानिस्तान के बड़ाखशान प्रांत से देश की सीमा में प्रवेश किया.

अफगान सैनिकों ने स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे सीमा पार की.

बयान के अनुसार, मानवता और अच्छे पड़ोसी होने के सिद्धांत से प्रेरित होकर ताजिक अधिकारियों ने पीछे हट रहे अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज को ताजिकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने दिया.

पढ़ें :- फिलीपीन का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 29 की मौत, 50 लोग बचाए गए

अप्रैल के मध्य में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अफगानिस्तान में चल रहे अंतहीन युद्ध को समाप्त करने की घोषणा किए जाने के बाद से ही तालिबान ने पूरे देश में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. चरमपंथी समूह को सबसे ज्यादा लाभ देश के उत्तरी भाग में हुआ है, जो अमेरिका समर्थित उन लड़ाकों का गढ़ था जिसने 2001 में उसे (तालिबान को) हराने में मदद की थी.

अफगानिस्तान के 421 जिलों और जिला केंद्रों में से एक तिहाई पर फिलहाल तालिबान का नियंत्रण है.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.