ETV Bharat / international

अफगानिस्तान ने हेलमंद और कंधार में मारे गए 70 आतंकियों की सूची जारी की

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 3:18 PM IST

अफगानिस्तान सरकार ने युद्धग्रस्त प्रांत हेलमंद और कंधार के युद्ध में मारे गए 70 तालिबान कमांडरों की एक सूची जारी की है. अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार मारे गए तालिबान के 20 कमांडर हेलमंद के विभिन्न हिस्सों से थे. वह 45-100 सदस्यों के समूह का नेतृत्व कर रहे थे.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

काबुल : अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने रविवार को अफगानिस्तान के युद्धग्रस्त प्रांत हेलमंद और कंधार के युद्ध में मारे गए 70 तालिबान कमांडरों की एक सूची जारी की, जो एक महीने से अधिक समय में वहां लगातार हुए हमलों में शामिल थे.

पत्रकारों को सूची पेश करते हुए, आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने बताया कि हेलमंद प्रांत में 152 पाकिस्तानी लड़ाके मारे गए हैं.

मंत्रालय के अनुसार मारे गए तालिबान के 20 कमांडर हेलमंद के विभिन्न हिस्सों से थे. वह 45-100 सदस्यों के समूह का नेतृत्व कर रहे थे.

मंत्रालय द्वारा पेश दिए गए डेटा के मुताबिक हेलमंद में मौजूद तालिबान के आतंकियों रहमतुल्लाह, हबीबुल्लाह, मावलवी मूसा जान, कारी मोहम्मद, रुहुल्लाह, मुल्ला नेक मोहम्मद, अतीकुल्लाह, मुल्ला सरदार, मुल्ला अनरगुल, वली मोहम्मद, मुल्ला इदरीस, मुल्ला समद, शरीफुल्लाह, मुल्ला मोहम्मद ईसा और अमानुल्लाह मार गिराया गया है.

इसके अलावा सूची हेलमंद में तालिबानी लड़ाकों की मदद के लिए उरुजगन, कंधार और गजनी भेजे गए 10 कमांडरों का नाम भी शामिल है. इनमें मुल्ला मोहिबुल्लाह, मुल्ला शाह वली, मुल्ला इशाक, अब्दुल रहमान, मुल्ला पायंदा, मुल्ला बरीदीद, मुल्ला जुमा गुल, मुल्ला मुस्तफा, मुल्ला अमानुल्लाह, मुल्ला खैरखवाह, मुल्ला तोरियालाई और एजाज उल हक के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा डेटा में कंधार में मारे गए 40 कमांडरों को जिक्र भी किया गया है. जिसमें मावलवी मुनीर, मुल्ला सैफुद्दीन, मुल्ला सज़ुद्दीन, कारी लबीब, मुल्ला तालिब, मुल्ला सादिक, अब्दुल लतीफ, ईसा मोहम्मद, नूरुल्लाह, ऐनुद्दीन, मूसा, अब्दुल वारिस, मुल्ला, अब्दुल वारिस शामिल हैं.

पढ़ें- अफगानिस्तान में मारे जा चुके हैं 60 से ज्यादा प्रमुख तालिबान कमांडर

एरियन ने कहा कि तालिबान के हमलों को सक्रिय रक्षा ढांचे के तहत हेलमंद, कंधार और अन्य दक्षिणी प्रांतों में अफगान सेनाओं द्वारा नाकाम कर दिया गया है.

इसके अलावा हेलमंद की झड़पों में कम से कम 30 तालिबान कमांडर घायल हुए. हालांकि दक्षिणी प्रांतों में झड़पें जारी हैं.

एरियन ने कहा कि पिछले 25 दिनों में तालिबान के हमलों में कम से कम 134 नागरिक मारे गए और 289 और घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.