ETV Bharat / international

पाकिस्तान को विशेष सैन्य उपकरण उपलब्ध कराएगा रूस : लावरोव

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 4:28 AM IST

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की पाकिस्तान यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अर्थव्यवस्था, व्यापार, आतंकवाद से निपटने और रक्षा समेत सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई. अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद लावरोव ने कहा कि रूस पाकिस्तान को विशेष सैन्य उपकरण की आपूर्ति करेगा.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

इस्लामाबाद : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को कहा कि उनका देश पाकिस्तान को अनिर्दिष्ट विशेष सैन्य उपकरण उपलब्ध कराएगा. रूस और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद से लड़ने में सहयोग बढ़ाने और संयुक्त नौसैन्य एवं भूमि अभ्यास करने पर सहमति बनी है.

दोनों देश शीत युद्ध काल से एक-दूसरे के विरोधी थे. सर्गेई लावरोव करीब एक दशक में पाकिस्तान जाने वाले रूस के पहले विदेश मंत्री हैं.

लावरोव ने बुधवार को इस्लामाबाद में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की. वार्ता के दौरान दोनों ने अर्थव्यवस्था, व्यापार, आतंकवाद से निपटने और रक्षा समेत सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई.

इसके बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में लावरोव ने रूसी उपकरण के ब्योरे दिए बिना कहा, पाकिस्तान को विशेष सैन्य उपकरण की आपूर्ति समेत हम पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी क्षमता को बढ़ाने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा, यह क्षेत्र के सभी राज्यों के हित में है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने सैन्य अभ्यासों के आयोजन पर भी सहमति जताई है.

रूस और पाकिस्तान 2016 से संयुक्त अभ्यास- द्रुजबा का हर साल आयोजन करते हैं.

यह भी पढ़ें- नए एजेंडे पर अमेरिका, भारत भी अहम सहयोगी

रूस ने पूर्व में कहा था कि भारत को पाकिस्तान के साथ उसके संबंधों को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए और मॉस्को इस्लामाबाद के साथ संबंध विकसित करने के प्रति प्रतिबद्ध है क्योंकि वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का एक सदस्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.