ETV Bharat / international

रूस में नवलनी व उनके सहयोगियों के नाम आतंकवादियों की सूची में शामिल

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 4:38 PM IST

रूसी अधिकारियों ने विपक्षी नेताओं, स्वतंत्र मीडिया और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ बहुस्तरीय कार्रवाई में नवीनतम कदम के तहत जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी (Opposition leader Alexei Navalny) और उनके कुछ शीर्ष सहयोगियों के नामों को आतंकवादियों तथा चरमपंथियों की सूची (List of terrorists and extremists) में शामिल किया है.

Alexei Navalny
नवलनी

मॉस्को : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक नवलनी (Navalny a staunch critic of President Vladimir Putin) और उनके आठ सहयोगियों के नाम मंगलवार को रूस की संघीय वित्तीय निगरानी सेवा द्वारा संबंधित सूची में शामिल किए गए. कानून के अनुसार इस सूची में शामिल लोगों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं.

आतंकवादियों और चरमपंथियों की सूची में नवलनी के शीर्ष सहयोगियों- हुसोव सोबोल और जॉर्जी अल्बुरोव के नाम भी जोड़े गए हैं. यह कदम नवलनी की गिरफ्तारी के ठीक एक साल बाद आया है, जिसने देशभर में सबसे बड़े सामूहिक विरोध की लहर पैदा कर दी थी. जर्मनी से लौटने पर उन्हें हिरासत में लिया गया था. वह नर्व एजेंट विष हमले को लेकर जर्मनी में उपचार कराकर पांच महीने बाद रूस लौटे थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होंने विष हमले का आरोप रूस के राष्ट्रपति कार्यालय पर लगाया था जिसने इसे खारिज किया था.

यूएस-यूरोपीय संघ ने की निंदा

यूएस-यूरोपीय संघ ने रूस के इस कदम की निंदा की है. ऐसे समय में जब यूक्रेन संकट पर रूस-अमेरिका संबंध अपने सबसे निचले स्तर का सामना कर रहे हैं, अमेरिका और यूरोपीय संघ दोनों ने क्रेमलिन की कार्रवाई की निंदा की. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि यह नवीनतम पदनाम स्वतंत्र नागरिक समाज पर रूस की निरंतर कार्रवाई में एक नए निम्न का प्रतिनिधित्व करता है.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका आमने-सामने, किसका पक्ष लेगा भारत, पढ़ें विशेषज्ञों की राय

प्राइस ने कहा कि हम रूस से अहिंसक संगठनों को लक्षित करने के लिए चरमपंथ पदनामों के दुरुपयोग को रोकने, नवलनी और उनके समर्थकों के दमन को समाप्त करने और मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता का सम्मान करने और सुनिश्चित करने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का सम्मान करने का आग्रह करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.