ETV Bharat / international

सिंगापुर : गरीबों को आधा वेतन देंगे भारतीय मूल के प्रीतम सिंह

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 8:58 PM IST

सिंगापुर की संसद में भारतीय मूल के पहले विपक्षी नेता प्रीतम सिंह अपने भत्तों की आधी रकम अपने निर्वाचन क्षेत्र के गरीब लोगों की मदद के लिये आवंटित करेंगे. विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें सालाना 3,85,000 सिंगापुरी डॉलर (2,80,014 अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे.

भारतीय मूल के पहले विपक्षी नेता प्रीतम सिंह
भारतीय मूल के पहले विपक्षी नेता प्रीतम सिंह

सिंगापुर : सिंगापुर के पहले नामित नेता विपक्ष प्रीतम सिंह अपने भत्तों की आधी रकम अपने निर्वाचन क्षेत्र के गरीब लोगों की मदद के लिये आबंटित करेंगे. मीडिया में बुधवार को आई एक खबर में यह जानकारी दी गई.

सिंगापुर के संसदीय इतिहास में पहली बार मंगलवार को 43 वर्षीय सिंह विपक्ष के नेता नामित किये गए. इससे पहले 10 जुलाई को हुए आम चुनावों में भारतीय मूल के राजनेता के नेतृत्व वाली वर्कर्स पार्टी ने रिकॉर्ड 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. सिंह पार्टी के महासचिव हैं.

संसदीय प्राधिकारियों ने घोषणा की कि उन्हें अतिरिक्त विशेषाधिकार प्राप्त होंगे और निर्वाचित सांसदों से दुगुना भत्ता मिलेगा. सिंह ने मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि उन्होंने अपनी पत्नी लवलीन कौर वालिया से इस अतिरिक्त आवंटन और उसके निहितार्थ पर चर्चा की. विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें सालाना 3,85,000 सिंगापुरी डॉलर (2,80,014 अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे.

यह भी पढ़ेंः 24 घंटे में 48,513 नए पॉजिटिव, मृतकों की संख्या 34 हजार के पार

बुधवार को फेसबुक पोस्ट में सिंह को उद्धृत करते हुए कहा कि हम दोनों या यह दृढ़ मत है कि वेतन का एक हिस्सा व्यापक उद्देश्य के लिये इस्तेमाल होना चाहिए. सिंह ने कहा कि वह कर के बाद अपने वेतन का 50 प्रतिशत' अलज्याइड और सेंगकांग में 'होउगांग सिंगल मेंबर कांस्टीट्येंसी' और दो 'ग्रुप रिप्रजेंटेशन कांस्टीट्येंसी' (जीआरसी) पर खर्च करेंगे जहां से उनकी पार्टी को 10 सीटें मिली हैं.

भारतीय मूल के प्रीतम सिंह को सिंगापुर की संसद में विपक्ष का नेता नामित किया गया है. यह देश के इतिहास में पहली ऐसी नियुक्ति है. सिंह की वर्कर्स पार्टी ने 10 जुलाई को हुए आम चुनाव में 10 सीटें जीती थीं और सिंगापुर की संसद में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बन गई थी. 43 वर्षीय सिंह की पार्टी ने 93 सीटों पर चुनाव लड़ा था. पेशे से वकील सिंह पार्टी के महासचिव हैं.

सिंगापुर की संसद में कभी भी विपक्ष के नेता का पद नहीं रहा

सिंगापुर की संसद में कभी भी विपक्ष के नेता का आधिकारिक पद नहीं रहा और न ही संविधान या संसद के स्थायी आदेशों में ऐसे पद की व्यवस्था है। संसद में 1950 और 1960 के दशक में भी विपक्ष का नेता नहीं था। उस समय संसद में अच्छी संख्या में विपक्षी सदस्य थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.