ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दो बच्चों सहित चार की मौत

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 4:17 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के तट के पास एक हल्के विमान के रविवार को समुद्र में गिर जाने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई.

plane crashes in Australia
ऑस्ट्रेलिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के तट के पास एक हल्के विमान के रविवार को समुद्र में गिर जाने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि विमान चार सीटों वाला रॉकवेल था, ब्रिस्बेन से लगभग 32 किलोमीटर उत्तर पूर्व में रेडक्लिफ में एक रनवे के अंतिम छोर से कुछ दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पुलिस निरीक्षक क्रेग व्हाइट ने संवाददाताओं को बताया कि गोताखोरों ने 69 वर्षीय पुरुष पायलट सहित दो वयस्कों और दो बच्चों के शव तटरेखा के पास विमान के मलबे से बरामद किए हैं. व्हाइट ने कहा कि बच्चों की उम्र अभी पता नहीं चल सकी है.

ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि उनका संगठन जांच कर रहा है. उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि दुर्घटना उड़ान भरने के कुछ देर बाद हुई.

ये भी पढ़ें: अंडमान और निकोबार के डिगलीपुर में आया 4.9 तीव्रता का भूकंप

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.