ETV Bharat / international

इमरान सरकार के खिलाफ रैली को मंजूरी नहीं, विपक्ष बोला- 'सरकार रूपी कोरोना' ज्यादा खतरनाक

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:48 AM IST

pdm hits back at imran govt
फाइल फोटो

पाकिस्तान के 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट और इमरान सरकार के बीच तू-तू-मैं-मैं फिर से शुरू हो गई. पीडीएम सरकरा विरोधी रैली आयोजित करने की बात कही थी, जिसको कोरोना का हवाला देकर सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी. विपक्ष का आरोप है कि पाकिस्तान को 'सरकार रूपी कोरोना वायरस' से ज्यादा खतरा है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में इमरान खान सरकार और पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. दरअसल पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट यानी देश के 11 प्रमुख विपक्षी दल इमरान सरकार विरोधी रैली निकालने वाले थे, जिसके इमरान सरकार ने कोविड-19 का हवाला देकर इजाजत नहीं दी.

सरकार विरोधी रैलियों में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी को देखकर परेशान इमरान खान ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान विपक्ष की राजनीति से लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है.

बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी पेशावर के उपायुक्त के जरिए खैबर-पख्तूनख्वा में शासन चला रही है.

आयुक्त कार्यालय ने 22 नवंबर को पीडीएम को रैली की अनुमति नहीं देने के फैसले से औपचारिक रूप से अवगत करा दिया था. हालांकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की केंद्रीय सूचना सचिव नफीसा शाह ने कहा कि पीडीएम की रैली 22 नवंबर को उसके तय कार्यक्रम के अनुसार होगी.

पढ़ें-इमरान के खिलाफ 11 दल एकजुट, क्वेटा रैली में जमकर बरसे विपक्षी

देश के 11 प्रमुख विपक्षी दलों ने 20 सितंबर को पीडीएम के गठन की घोषणा की थी और तीन चरणों में सरकार विरोधी अभियान का ऐलान किया था. पीडीएम ने 16 अक्टूबर से गुजरांवाला, कराची और क्वेटा में तीन समान रैलियां की हैं.

इमरान खान ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वही पहले चाहते थे कि सख्त लॉकडाउन लगाया जा और अब वही लोगों की सुरक्षा के साथ राजनीति खेल रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच वह न्यायालय के आदेश के खिलाफ जाकर रैलियों का आयोजन कर रहे हैं.

इसपर विपक्ष ने कहा कि अगर 'सरकार रूपी कोरोना वायरस' का कुछ नहीं किया गया तो सभी भूखे मरेंगे. कोरोना वायरस से दो प्रतिशत खतरा है लेकिन 'सरकार रूपी कोरोना वायरस' से 100 प्रतिशत खतरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.