ETV Bharat / international

इमरान खान सरकार के साथ खड़ी है पाकिस्तान की सेना: फवाद चौधरी

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 9:06 AM IST

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान का सशस्त्र बल इमरान खान सरकार के साथ खड़ा है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को सेना का समर्थन होने की अटकलों को सिरे से खारिज किया.

Pakistan army stands with PM Imran
इमरान के साथ पाकिस्तान की सेना

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बृहस्पतिवार को इस विचार को खारिज किया कि देश की सेना विपक्ष का समर्थन कर रही है. चौधरी ने मीडिया के सामने यह दावा किया कि पाकिस्तान का सशस्त्र बल इमरान खान सरकार के साथ खड़ा है. उनका यह बयान इमरान खान को पद से हटाए जाने के लिए नेशनल असेंबली में विपक्षी दलों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के कुछ दिन बाद आया है.

इससे पहले चौधरी से पूछा गया कि क्या इमरान को हटाने का दबाव बना रहे विपक्षी दलों को सेना का समर्थन है? इस पर उन्हाेंने कहा कि, 'हमारी संवैधानिक व्यवस्था में सेना, सरकार के साथ खड़ी रहती है. सेना को संविधान का पालन करना होता है, और वह संविधान का पालन करती रहेगी.' पाकिस्तान के 73 साल के इतिहास में आधे से ज्यादा समय तक देश पर शासन करने वाली सेना, सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में काफी हावी रही है.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान : विपक्ष ने विश्वास मत को किया खारिज, इमरान खान का मांगा इस्तीफा

गौरतलब है कि इमरान खान गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. ऐसे में अगर गठबंधन में शामिल कुछ दल उन्हें हटाने का फैसले करते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है जो की पाकिस्तान के संसदीय लोकतंत्र में असामान्य बात नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.