ETV Bharat / international

अभिनंदन की रिहाई पर पाक सांसद बोले- थर-थर कांप रहे थे बाजवा, हमले का था डर

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 8:02 AM IST

Updated : Oct 29, 2020, 6:45 PM IST

पीएमएल-एन के नेता अयाज सादिक ने अभिनंदन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि भारत के हमले के डर से पाकिस्तान ने हड़बड़ी में विंग कमांडर को रिहा किया. उन्होंने यह भी कहा कि जिस बैठक में यह फैसला लिया गया, उसमें सेनाध्यक्ष बाजवा आए लेकिन उनके पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना था.

जब भारत के हमले की खबर से कांपने लगे थे पाकिस्तान आर्मी चीफ...
जब भारत के हमले की खबर से कांपने लगे थे पाकिस्तान आर्मी चीफ...

इस्लामाबाद : भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के सांसद अयाज सादिक ने सनसनीखेज खुलासा किया है. सादिक का दावा है कि पाक को डर था कि भारत हमला न कर दे, इस डर से पाकिस्तान ने अफरा-तफरी में विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला लिया.

नेशनल असेंबली में एक भाषण में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के नेता अयाज सादिक ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक अहम बैठक में कहा था कि अगर पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्थमान को नहीं छोड़ा, तो भारत पाकिस्तान पर उसी रात 9 बजे हमला करेगा.

पीएमएल-एन नेता ने विपक्षी नेताओं को बताया कि कुरैशी ने पीपीपी और पीएमएल-एन और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सहित संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में अभिनंदन को मुक्त करने के लिए कहा था.

अयाज सादिक ने कहा, मुझे याद है कि शाह महमूद कुरैशी उस बैठक में थे, जिसमें इमरान खान ने सम्मिलित होने से इंकार कर दिया था और सेनाध्यक्ष बाजवा आए लेकिन उनके पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना था.

पढ़ें : इमरान के खिलाफ 11 दल एकजुट, क्वेटा रैली में जमकर बरसे विपक्षी

विदेश मंत्री ने कहा कि भगवान के लिए अभिनंदन को जाने दो, भारत नौ बजे हमला करने वाला है. इसके साथ ही सादिक ने बार बार घटनाओं का जिक्र किया.

स्थानीय मीडिया ने सादिक के हवाले से कहा कि विपक्ष ने अभिनंदन सहित सहित सभी मुद्दों पर सरकार का समर्थन किया है, लेकिन आगे वह इसका समर्थन नहीं कर पाएंगे.

भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता सरदार अयाज सादिक के खुलासे पर, जिसमें उन्होंने कहा है कि जब फरवरी 2019 में पाकिस्तान पार्लियामेंट्री कमेटी की मीटिंग हुई उसमें पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पांव कांप रहे थे. अभिनंदन की गिरफ्तारी के बाद इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है और एक बार फिर से कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर लताड़ा है.

इस बात को वहां के विपक्ष के नेता सरदार आयात शादी के हवाले से भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी से सीधे सवाल किया. भाजपा ने कहा कि राहुल आप सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे. दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना प्रमुख के पैर कांप रहे थे, पसीने छूट रहे थे. राहुल आप पसीने छूटने वालों के साथ क्यों हैं? उस हिंदुस्तान की सेना के साथ क्यों नहीं हैं जिससे लोगों को पसीने छूटते हैं.

पात्रा ने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि कुछ नहीं हुआ है. भारतीय सेना के अध्यक्ष को सड़क का गुंडा कहते हैं. हमारी सेना ने हमेशा कहा कि हिंदुस्तान हर मोर्चे पर जवाब देने के लिए तैयार है और दिया भी है. इससे साबित होता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सेना और शौर्य का पाकिस्तान में किस प्रकार खौफ और डर है.

पात्रा ने कहा कि जिस पर कांग्रेस के शहजादे का सबसे अधिक भरोसा था, इमरान खान, कमर बाजवा, शाह महमूद कुरैशी, वो सब थरथरा गए हैं. पसीने निकल रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू से हमने जाने के लिए मना किया था और वो बाजवा के गले लग रहे हैं. ये सब वो शहजादे के कहने पर कर रहे थे. जिन मुद्दों पर देश एकमत होना चाहिए, उन्हें कांग्रेस ने डिविजन का विषय बनाया. विस्तारवादी ताकतों को लेकर जिस प्रकार से आपने हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को डरा हुआ बताया, आज शहजादे को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उचित जवाब दिया है और पूछा है कि कौन कायर तथा कौन हिम्मत वाला है?

संबीत पात्रा का ट्वीट
इससे पहले संबित पात्रा ने राहुल को निशाने पर लिया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा राहुल आप सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे ना? जरा देखिए मोदी का क्या खौफ है, पाकिस्तान में सरदार अयाज सादिक बोल रहे हैं, पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में कि पाक के चीफ आर्मी स्टाफ के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था, कहीं भारत अटैक न कर दे.

गौरतलब है कि, पिछले साल फरवरी में पाकिस्तानी वायुसेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने उन्हें पकड़ लिया.

Last Updated : Oct 29, 2020, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.