ETV Bharat / international

पाक सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- सेना की भूमि का इस्तेमाल मैरिज हॉल, सिनेमाघर बनाने में क्यों ?

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 10:52 PM IST

pakistan supreme court
पाक सुप्रीम कोर्ट

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने रक्षा सचिव से सवाल किया कि 'रणनीतिक और रक्षा' भूमि का उपयोग शादी की पार्टियों और सिनेमाघरों जैसी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए क्यों किया जा रहा है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को रक्षा सचिव से सवाल किया कि 'रणनीतिक और रक्षा' भूमि का उपयोग शादी की पार्टियों और सिनेमाघरों जैसी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए क्यों किया जा रहा है. न्यायालय ने यह पूछताछ तब की जब पता लगा कि शक्तिशाली सेना ने व्यावसायिक गतिविधियों के लिए रक्षा भूमि का उपयोग किया था.

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ सैन्य भूमि का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किए जाने के मुद्दे पर सुनवाई कर रही थी.

डॉन समाचार पत्र की एक खबर के अनुसार प्रधान न्यायाधीश ने सैन्य भूमि के व्यावसायिक उपयोग को लेकर रक्षा सचिव सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद हिलाल हुसैन से पूछताछ की. उन्होंने सवाल किया कि क्या रक्षा भूमि पर सिनेमाघर और मैरिज हॉल आदि का निर्माण किया गया है.

पीठ ने सवाल किया, 'यह जमीन आपको रणनीतिक और रक्षा उद्देश्यों के लिए दी गई थी, आपने इस पर व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं... क्या मैरिज हॉल, सिनेमाघर और हाउसिंग सोसाइटी रक्षा उद्देश्यों के लिए बनाई गई हैं?'

पढ़ें :- आर्मी पब्लिक स्कूल नरसंहार : पाक सुप्रीम कोर्ट ने पूछे इमरान खान से ये सवाल

रक्षा सचिव ने कहा, 'हमने तय किया है कि अब ऐसा दोबारा नहीं होगा.' उन्होंने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी के निर्माण और सैन्य भूमि के व्यावसायिक उपयोग की जांच की जाएगी और उस पर रोक लगायी जाएगी.

पीठ ने उनसे लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.