ETV Bharat / international

पाकिस्तान : पांच सितारा होटल पर आतंकवादी हमला, तीन आतंकी ढेर

author img

By

Published : May 11, 2019, 10:10 PM IST

Updated : May 12, 2019, 9:11 AM IST

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बंदरगाह शहर ग्वादर स्थित एक पांच सितारा होटल पर कुछ सशस्त्र आतंकवादियों ने हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

पांच सितारा होटल

कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बंदरगाह शहर ग्वादर स्थित एक पांच सितारा होटल पर कुछ सशस्त्र आतंकवादियों ने शनिवार को हमला कर दिया. मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी मारे गए. बलूचिस्तान के गृह मंत्री ने यह जानकारी दी.

डान न्यूज ने ग्वादर थाने के प्रभारी असलम बांगुलजई के हवाले से बताया कि पील कॉन्टिनेंटल होटल में तीन से चार सशस्त्र आतंकवादियों के घुसने के बाद गोलीबारी जारी है.

इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जहूर बुलेदी के हवाले से कहा कि होटल में रुके सभी विदेशी एवं स्थानीय मेहमानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

सूत्रों ने कहा कि नौसैन्य एवं सैन्य कर्मी अभियान संचालित कर रहे हैं.

अधिकारी ने कहा, 'शाम चार बजकर 50 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर हमें सूचना मिली कि पीसी होटल में तीन से चार सशस्त्र व्यक्ति हैं.'

डान न्यूज टीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा कि फ्रंटियर कोर कर्मियों ने होटल की घेराबंदी कर ली है.

पढ़ेंः कराची से आ रहे विमान को IAF ने जयपुर में उतारा, पायलट से पूछताछ

होटल में आमतौर पर व्यापार और अवकाश पर आये यात्री रुकते हैं. यह होटल ग्वादर में वेस्ट बे से दक्षिण में फिश हार्बर रोड पर कोह ए बातिल में स्थित है.

18 अप्रैल को अर्द्धसैनिक बलों की वर्दी पहने अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान नौसेना कर्मियों सहित कम से कम 14 यात्रियों को बलूचिस्तान में एक राजमार्ग पर बसों से बाहर निकालकर मार डाला था.

अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटा बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे गरीब प्रांत है.

चीन सीपेक के तहत बलूचिस्तान में भारी निवेश कर रहा है.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 19:47 HRS IST




             
  • पाकिस्तान में पांच सितारा होटल पर सशस्त्र आतंकवादियों का हमला : पुलिस



कराची, 11 मई (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बंदरगाह शहर ग्वादर स्थित एक पांच सितारा होटल पर कुछ सशस्त्र आतंकवादियों ने शनिवार को हमला कर दिया।



डान न्यूज ने ग्वादर थाने के प्रभारी असलम बांगुलजई के हवाले से बताया कि पील कॉन्टिनेंटल होटल में तीन से चार सशस्त्र आतंकवादियों के घुसने के बाद गोलीबारी जारी है। 



इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। 



एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जहूर बुलेदी के हवाले से कहा कि होटल में रुके सभी विदेशी एवं स्थानीय मेहमानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।



सूत्रों ने कहा कि नौसैन्य एवं सैन्य कर्मी अभियान संचालित कर रहे हैं।



अधिकारी ने कहा, ‘‘शाम चार बजकर 50 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर हमें सूचना मिली कि पीसी होटल में तीन से चार सशस्त्र व्यक्ति हैं।’’ 



डान न्यूज टीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा कि फ्रंटियर कोर कर्मियों ने होटल की घेराबंदी कर ली है।



होटल में आमतौर पर व्यापार और अवकाश पर आये यात्री रुकते हैं। यह होटल ग्वादर में वेस्ट बे से दक्षिण में फिश हार्बर रोड पर कोह ए बातिल में स्थित है।



18 अप्रैल को अर्द्धसैनिक बलों की वर्दी पहने अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान नौसेना कर्मियों सहित कम से कम 14 यात्रियों को बलूचिस्तान में एक राजमार्ग पर बसों से बाहर निकालकर मार डाला था। 



अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटा बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे गरीब प्रांत है। 



चीन सीपेक के तहत बलूचिस्तान में भारी निवेश कर रहा है।


Conclusion:
Last Updated : May 12, 2019, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.