ETV Bharat / international

यूट्यूब पर चैनल चलाने वाली युवती के यौन उत्पीड़न के आरोप में 15 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 9:21 PM IST

14 अगस्त को हुए यूट्यूब चैनल चलाने वाली एक युवती के कथित यौन उत्पीड़न में शामिल 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

youtuber
youtuber

लाहौर : पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर यूट्यूब चैनल चलाने वाली एक युवती के कथित यौन उत्पीड़न में शामिल 15 लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया. इस घटना के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त हो गय था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना की निंदा की गई.

यह घटना 14 अगस्त की है जब लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान के पास आजादी चौक पर सैकड़ों युवा स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे. वीडियो में सैकड़ों युवकों को पीड़िता को हवा में उछालते हुए, घसीटते हुए, उसके कपड़े फाड़ते और छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है. सभी दलों के नेताओं और आम लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. कई लोगों ने इसे 'यौन आतंकवाद' करार दिया.

पुलिस ने मंगलवार को 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 अगस्त को युवती और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था.

लाहौर पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ' हमने वीडियो फुटेज के जरिए 15 संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है. शेष संदिग्धों की पहचान के लिए फुटेज को राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (नादरा) को भेजा गया है.'

पढ़ें :- पाकिस्तानी महिला टिक टॉक स्टार, जिसकी इज्जत हुई तार-तार

उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में गैर-जमानती धाराएं भी जोड़ी गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संदिग्धों को कोई कानूनी राहत नहीं मिले.

पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि वह और उसके यूट्यूब चैनल के छह अन्य सदस्य स्वतंत्रता दिवस समारोह की वीडियो बनाने के लिए मीनार-ए-पाकिस्तान लाहौर के पास आजादी चौक पर गए थे.

पीड़िता ने कहा, ' जब हम वीडियो शूट कर रहे थे तब बड़ी संख्या में युवाओं ने मुझे चिढ़ाना शुरू कर दिया. उनकी संख्या बढ़ती गई. उन्होंने मेरे कपड़े फाड़े और मेरे साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने मुझे घसीटा और हवा में उछाला. यह करीब ढाई घंटे तक चला. बाद में एक सुरक्षाकर्मी ने मुझे बचाया.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.