ETV Bharat / international

यूक्रेन संकट बढ़ा, देश की सीमा पर 130,000 रूसी सैनिक तैनात

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 6:18 AM IST

अमेरिका ने रविवार को चेतावनी दी कि और अधिक संख्या में रूसी सैनिक यूक्रेन की सीमा के पास जमा हो रहे हैं और कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.

देश की सीमा पर 130,000 रूसी सैनिक तैनात
देश की सीमा पर 130,000 रूसी सैनिक तैनात

मॉस्को: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) द्वारा कुछ दिनों के भीतर रूस द्वारा आक्रमण करने की चेतावनी को तूल नहीं देने के बीच रविवार को अमेरिका ने यूक्रेन सीमा के पास रूसी सैनिकों की संख्या में इजाफा होने के संबंध में चेतावनी दी. व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को जेलेंस्की के साथ करीब 50 मिनट तक बात की और उन्हें समर्थन की प्रतिबद्धता दोहराई.

वहीं, नाम नहीं बनाते की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों की एक लाख की संख्या के अपने दावे में सुधार करते हुए रविवार को 1,30,000 से अधिक सैनिकों का जमावड़ा होने का दावा किया है.

अमेरिका ने रविवार को चेतावनी दी कि और अधिक संख्या में रूसी सैनिक यूक्रेन की सीमा के पास जमा हो रहे हैं और कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.

पढ़ें: बाइडन ने पुतिन को यूक्रेन पर आक्रमण की 'भारी कीमत' चुकाने की चेतावनी दी: व्हाइट हाउस

वहीं, इजरायल के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन (ukraine) के लिए यात्रा चेतावनी जारी की है, जिसमें इजरायल (israel) के नागरिकों से जल्द से जल्द देश छोड़ने का आग्रह किया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने यूक्रेन में इजरायलियों को स्थिति का आकलन करने और निकासी की तैयारी के लिए कांसुलर डिवीजन के साथ पंजीकरण करने के लिए कहा है. इजरायल की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज (Israeli Defense Minister Benny Gantz) ने इजरायली सेना को इस तरह के ऑपरेशन में सहायता करने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.