किम के सत्ता में 10 वर्ष पूरे होने पर उत्तर कोरिया ने बुलाई अहम बैठक

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 10:37 AM IST

किम

खबर में बताया गया है कि यह बैठक कीम के सत्ता में 10 साल पूरे (completion of 10 years in power of Kim) होने के बाद बुलाई गई है. बैठक में साल की प्रमुख नीतियों की समीक्षा की जाएगी और समाजवादी निर्माण के विकास के नए दौर में जीत के अगले चरण की शुरुआत के लिए रणनीतिक और सामरिक नीतियों पर फैसला लिया जाएगा.

सियोल : उत्तर कोरिया ने सोमवार को एक अहम राजनीतिक सम्मेलन की शुरुआत की. इस सम्मेलन में कोरोना महामारी (Corona Pandemic In North Korean) और अमेरिका के साथ कूटनीतिक गतिरोध (Diplomatic standoff with America) के बीच पिछली परियोजनाओं की समीक्षा करने के साथ नई नीतियों पर चर्चा जारी है.

आधिकारिक 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' ने मंगलवार को बताया कि उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन (North Korea Chief Kim Jong Un) ने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की पूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.

खबर में बताया गया है कि यह बैठक कीम के सत्ता में दस साल पूरे (completion of 10 years in power of Kim) होने के बाद बुलाई गई है. बैठक में साल की प्रमुख नीतियों की समीक्षा (review of key policies) की जाएगी और समाजवादी निर्माण के विकास के नए दौर में जीत के अगले चरण की शुरुआत के लिए रणनीतिक और सामरिक नीतियों पर फैसला लिया जाएगा.

पढ़ें : किम जोंग उन का विचित्र फरमान, उत्तर कोरिया में लोगों के हंसने और जोर से रोने पर भी पाबंदी लगाई

बता दें कि पूर्ण बैठक उत्तर कोरिया में सर्वोच्च स्तर की निर्णय निर्धारण ईकाई होती है. किम अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों पर अपनी स्थिति या अपने देश के परमाणु कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए पूर्ण बैठकें करते थे.

अभी तक यह पता नहीं है कि यह बैठक कब तक चलेगी. इससे पहले 2019 में पूर्ण बैठक चार दिनों तक चली थी. यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब किम को सत्ता में रहते हुए 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.